इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत ने देश को हिलाकर रख दिया है. अब इस मामले में एक और जानकारी सामने आ रही है. बेंगलुरु पुलिस उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंच गई है. इस बीच अतुल सुभाष के ससुरालीजन फरार हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात अतुल सुभाष के साले अनुराग सिंघानिया और सास निशा सिंघानिया गिरफ्तारी के डर से घर छोड़कर फरार हो गए.
सोशल मीडिया पर उनके भागने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि रात के अंधेरे में अतुल की सास निशा सिंघानिया कुछ दूर तक पैदल चलती हैं. इस बीच उनका साला अनुराग सिंघानिया बाइक लेकर आता है और फिर दोनों वहां से फरार हो जाते हैं. इससे पहले दिन भर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता के परिजनों के मीडिया को धमकाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. परिवार के किसी सदस्य ने मीडिया से कोई बात नहीं की है.
जौनपुर शहर कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर है घर
अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया की मां और भाई जौनपुर शहर कोतवाली से महज 100 कदम की दूरी पर खोवामंडी में अपने घर पर रहते हैं. यहीं उनकी कपड़ों की दुकान भी है. जब उन्हें पता चला कि बेंगलुरु पुलिस की टीम जौनपुर पहुंच गई है तो उन्होंने घर से भागना ही मुनासिब समझा.
निकिता और उसके परिजनों के खिलाफ बेंगलुरु में FIR
वहीं, इंजीनियर अतुल सुभाष के परिजनों ने बेंगलुरु में निकिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का FIR दर्ज कराया है. अतुल सुभाष के भाई विकास ने निकिता की मां और भाई के अलावा उनके ताऊ सुशील कुमार के ख़िलाफ़ भी केस दर्ज कराया है. बुधवार शाम को निकिता के ताऊ सुशील सिंघानिया ने कैमरे पर आकर सफ़ाई दी. उन्होंने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं. सुशील सिंघानिया ने कहा कि उनकी फैमिली के पास अतुल सुभाष के हर आरोप का जवाब है. चूंकि निकिता अभी बाहर है. इसलिए वो ज़्यादा नहीं बोलेंगे. निकिता हर इल्ज़ाम का जवाब देगी.
अतुल ने जौनपुर की जज पर भी लगाए थे गंभीर आरोप
अतुल ने सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में जौनपुर की जज पर भी उत्पीड़न और घूस मांगने का आरोप लगाया. अतुल ने कहा कि जज की अदालत में तारीख के लिए पेशकार को भी घूस देनी पड़ती है. अतुल ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट की जज ने उन पर 3 करोड़ मेंटिनेंस देने का दबाव भी बनाया. उसके बाद उनसे पांच लाख रुपये की रिश्वत भी मांगी. उन्होंने कहा कि दिसंबर तक वो इस केस को सेटल कर देंगी. अतुल सुभाष ने अपने वीडियो में जज पर ऐसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
First Updated : Thursday, 12 December 2024