इस्तीफे के बाद दिल्ली पहुंची शेख हसीना, लैंड हुआ विमान

Bangladesh News: बांग्लादेश कुछ महीनों से हिंसा का चपेट में हैं. एक महीने कोटो का लेकर हुअ हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई. इसके बाद एक बार फिर रविवार को देश में जमकर हिंसा हुई. इसमें करीब 100 लोगों की मौत हो गई. इस बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उनका हेलिकॉप्टर दिल्ली लैंड हो चुका है.वहीं बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने अपने बयान में जानकारी दी है कि देश में सेना अंतरिम सरकार बनाएगी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Bangladesh News: हिंसक झड़पों और कई मौतों के बाद बांग्लादेश में हालात बिगड़ गए हैं. देश लगातार प्रदर्शन कारियों की हिंसा के चपेट में है. कोटा विवाद से उपजे आंदोलन में जगह-जगह पर पीएम शेख हसीना के इस्तीफे की मांग हो रही थी. इस बीच खबर आ रही है कि उन्होंने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शेख हसीना का विमान दिल्ली उतर गया है. इन खबरों के बीच एक अपडेट ये भी आई है कि प्रदर्शनकारियों ने PM हाउस पर धावा बोल दिया है. इस बीच बांग्लादेश की कमान अब सेना के हाथों में आ गई है. 

बांग्लादेश कुछ महीनों से हिंसा की चपेट में हैं. रविवार को दोबारा हुई हिंसा में करीब 100 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद प्रधानमंत्री ने देश छोड़ दिया है. पड़ोस में हो रहे घटनाक्रम के कारण भारत ने भी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

दिल्ली पहुंची शेख हसीना

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,  प्रधानमंत्री शेख हसीना सी-130 ट्रांसपोर्ट विमान से हिंडन एयर बेस पर उतरीं हैं. विमान को भारतीय वायुसेना के सी-17 और सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान हैंगर के पास पार्क किया जाएगा. भारतीय वायु सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश से लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस तक विमान की गतिविधियों पर नज़र रखी. 

सेना बनाएगी अंतरिम सरकार 

बांग्लादेश में के बार फिर आरक्षण की मांग ने देश को आग सुलगाने का काम किया है. सिराजगंज के इनायतपुर थाने में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन को घेरकर उसमें आग लगा दी है, जिससे से 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. इस बीच बांग्लादेश के सेना प्रमुख वाकर-उज-जमान ने कहा कि सेना अंतरिम सरकार बनाएगी. इसी के साथ आर्मी चीफ ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. 

हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत 

हिंसा के बीच  पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं अभी तक इस हिंसा में 100 लोगों की मौत हो गई जिसमें 13 पुलिसकर्मी और 6 पत्रकार शामिल हैं. बांग्लादेश में हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि सड़कों पर सेना, टैंकों के साथ पेट्रोलिंग कर रही है. बावजूद इसके प्रदर्शनकारियों के हौसले पस्त नहीं हुए हैं. कई जगहों पर लोगों की भीड़ टैंक के साथ चल रहे सैनिकों से उलझ रही है. बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में रिक्शा चालक भी कूद गए हैं. 

भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवा रद्द

इस बीच बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवा रद्द कर दी गई है. 

(1) 13109/13110 (कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस) रेलवे ER, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक रद्द

(2) 13107/13108 (कोलकाता-ढाका-कोआ, मैत्री एक्सप्रेस) रेलवे- (बांग्लादेश) 19.07.2024 से 06.08.2024 तक रद्द

(3) 13129/13130 (कोलकाता- से चलने वाली - कोलकाता, बंधन एक्सप्रेस) रेलवे-ER, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक रद्द

(4) 13131/13132 (ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका, मिताली एक्सप्रेस) रेलवे-NFR, 21.07.2024 से रद्द है, वर्तमान में ट्रेन का रेक बांग्लादेश में है, इसलिए ट्रेन रद्द कर दी गई है.

calender
05 August 2024, 02:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो