बंगाल में बांग्लादेशी आतंकी का जाल, वोटर और आधार कार्ड के जरिए चला रहा था अपना नेटवर्क
Bangladeshi terrorist: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनने के बाद से ही आतंकवादियों ने अपनी सक्रियता बढ़ती जा रही हैं. हालहीं में केरल से 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें से एक बांग्लादेशी आतंकी का बंगाल कनेक्शन सामने आया हैं.
Bangladeshi terrorist: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन और मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनने के बाद से देश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है. अल्पसंख्यकों पर हमलों के साथ-साथ कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों के भारत विरोधी बयान भी सामने आ रहे हैं. इस माहौल का फायदा उठाते हुए आतंकवादी संगठन भारत के सीमावर्ती राज्यों में अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं.
स्लीपर सेल की सक्रियता और असम में आतंकी गिरफ्तार
सूत्रों की मानें तो, बांग्लादेश से सटे पश्चिम बंगाल, असम, और त्रिपुरा में आतंकी संगठनों ने स्लीपर सेल को सक्रिय कर दिया है. हाल ही में असम एसटीएफ ने केरल से आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद साद सदी उर्फ मोहम्मद शाब शेख शामिल था. वह अल-कायदा से जुड़े अंसारुल्ला बांग्ला संगठन का सदस्य है.
पश्चिम बंगाल में आतंकी कनेक्शन और फर्जी दस्तावेज
गिरफ्तार आतंकी मोहम्मद शाब शेख का पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से कनेक्शन सामने आया है. वह हरिहरपारा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज है और उसके पास फर्जी आधार कार्ड भी है. जांच में पता चला कि वह 10 साल पहले बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आया और यहां अपने दस्तावेज बनवाकर ठिकाना बना लिया.
अंसारुल्ला बांग्ला टीम का स्लीपर सेल नेटवर्क
पूछताछ में शाब शेख ने बताया कि उसे अंसारुल्ला बांग्ला टीम के शीर्ष नेता मोहम्मद फरहान इसराक जसीमुद्दीन ने स्लीपर सेल बनाने की जिम्मेदारी दी थी. उसका उद्देश्य आरएसएस और हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों को निशाना बनाना था. हालांकि, असम पुलिस और एसटीएफ ने ऑपरेशन प्रघात के तहत इस साजिश को नाकाम कर दिया.
कश्मीर के आतंकी की गिरफ्तारी से बढ़ी चिंता
शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कैनिंग इलाके से तहरीक-ए-मुजाहिदीन के एक आतंकी जावेद मुंशी को गिरफ्तार किया. वह श्रीनगर के चानपुरा का निवासी है और बांग्लादेश भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर जम्मू-कश्मीर ले जाने की तैयारी की है.
हथियार सप्लाई के मामले में गिरफ्तारी
मुर्शिदाबाद में जांच के दौरान पुलिस ने दो अन्य संदिग्धों अब्बास और मिनारुल को गिरफ्तार किया, जो आतंकियों को हथियार सप्लाई करते थे. इनकी गिरफ्तारी के बाद इलाके में बंदूकें भी बरामद की गई.
बांग्लादेश में अशांति और भारत विरोधी गतिविधियों के चलते भारत के सीमावर्ती राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहीं नहीं, खुफिया एजेंसियां आतंकियों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही हैं.