Bank Holiday: अप्रैल में बैंकों में 14 दिन रहेगी छुट्टी, देखिए पूरी लिस्ट

April Bank Holiday List: भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल 2024 के बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. अगले महीने पूरे् 14 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा.

Bank Holiday In April: मार्च का महीना खत्म होने को है. कुछ दिनों बाद अप्रैल महीने की शुरुआत हो जाएगी. देश में हर महीने राष्ट्रीय, राज्य और क्षेत्रीय त्योहारों को लेकर बैंकों में अवकाश रहता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल में बैंकों में रहने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. अप्रैल के महीने में ईद, गुड़ी पड़वा और रामनवमी जैसे कई त्योहार पड़ने वाले हैं. साथ ही शनिवार और रविवार के अवकाश को मिला लें तो अगले महीने पूरे 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. ग्राहकों की किसी तरीके की परेशानी न हो इसके लिए हम लिस्ट के बारे में बताएंगे.

ऑनलाइन करें भुगतान

आरबीआई ने अप्रैल महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. बैंकों में छुट्टी के दौरान आप ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए भुगतान कर सकते हैं. आप घर बैठे नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए एक खाते दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा आप यूपीआई के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं. कैश निकालने के लिए आप विड्रॉल के लिए एटीएम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

अप्रैल बैंक हॉलिडे लिस्ट

1 अप्रैल- वार्षिक क्लोजिंग की वजह से बैंक अवकाश

5 अप्रैल- बाबू जगजीवन राम जन्मदिन और जमूत जुमातुल (तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद)

7 अप्रैल- रविवार के लिए छुट्टी

9 अप्रैल- गुड़ी पड़वा कई राज्यों में बैंक बंद

10 अप्रैल- ईद (कोच्चि और केरल) में बैंकों में अवकाश

11 अप्रैल- ईद कई राज्यों में बैंक में अवकाश

13 अप्रैल- दूसरा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

14 अप्रैल- रविवार की वजह से अवकाश

15 अप्रैल- बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में अवकाश

17 अप्रैल- रामनवमी के कारण छुट्टी

20 अप्रैल- गरिया पूजा (अगरतला में अवकाश)

21 अप्रैल- रविवार की छुट्टी

27 अप्रैल- चौथे शनिवार के कारण अवकाश

28 अप्रैल- रविवार के कारण अवकाश

calender
28 March 2024, 04:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो