JPC बैठक में बंसुरी स्वराज का कांग्रेस पर तीखा हमला, बैग से दिया बड़ा संदेश
भाजपा सांसद बंसुरी स्वराज ने 'नेशनल हेराल्ड की लूट' लिखा बैग लेकर JPC बैठक में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सोनिया और राहुल गांधी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप दोहराया और कांग्रेस पर जन ट्रस्ट के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

भाजपा सांसद और दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बंसुरी स्वराज एक बार फिर अपने राजनीतिक अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं. सोमवार को 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक में पहुंची बंसुरी के हाथ में जो बैग था, उस पर बड़े अक्षरों में लिखा था. 'नेशनल हेराल्ड की लूट'. यह मैसेज इतना स्पष्ट था कि नजर अंदाज करना नामुमकिन था और इसने कांग्रेस पार्टी पर बीजेपी के पुराने हमले को फिर से हवा दे दी.
बैग से दिया बड़ा राजनीतिक संकेत
बैठक में शामिल होने आई बंसुरी स्वराज के इस कदम को एक राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जो न केवल कांग्रेस पर तंज था बल्कि 'नेशनल हेराल्ड केस' को एक बार फिर राजनीतिक विमर्श में ला खड़ा करता है.
कांग्रेस पर सीधा निशाना
बंसुरी स्वराज ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए नेशनल हेराल्ड मामले में मीडिया संस्थानों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, पहली बार ऐसा हुआ है जब भ्रष्टाचार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ-मीडिया-तक जा पहुंचा है.
प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट
उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस की कार्यशैली और विचारधारा को यह उजागर करती है, जहां जनता की सेवा के लिए बनी संस्थाओं का दुरुपयोग निजी लाभ के लिए किया जाता है. बंसुरी ने यह भी कहा कि 'जन ट्रस्ट को निजी संपत्ति में तब्दील करना कांग्रेस की पुरानी चाल है और इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए.'
#WATCH | Delhi: BJP MP Bansuri Swaraj arrives at Parliament Annexe building to attend JPC meeting on 'One Nation One Election' carrying a bag with 'National Herald Ki Loot' written on it pic.twitter.com/i4zhdkdF0m
— ANI (@ANI) April 22, 2025
सोनिया-राहुल पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
हाल ही में ED ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ 988 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में चार्जशीट दाखिल की है. यह चार्जशीट दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में PMLA की कई धाराओं के तहत पेश की गई है. इसमें सोनिया गांधी को आरोपी नंबर 1 और राहुल गांधी को आरोपी नंबर 2 बनाया गया है. राहुल गांधी फिलहाल लोकसभा में विपक्ष के नेता भी हैं.
क्या है नेशनल हेराल्ड केस?
'नेशनल हेराल्ड' अख़बार की शुरुआत 1938 में जवाहरलाल नेहरू और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा की गई थी. इसका उद्देश्य भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उदारवादी विचारों को जनता तक पहुंचाना था. यह अख़बार एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) द्वारा प्रकाशित होता था और स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस का मुखपत्र बन गया.
'नेशनल हेराल्ड' ने अपने प्रकाशन
2008 में भारी कर्ज के चलते 'नेशनल हेराल्ड' ने अपने प्रकाशन को बंद कर दिया. इसके बाद 2012 में बीजेपी नेता और वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने अदालत में एक याचिका दायर की, जिसमें आरोप लगाया गया कि कांग्रेस नेताओं ने धोखाधड़ी और विश्वासघात करते हुए AJL की संपत्ति को हड़पने का प्रयास किया. स्वामी के अनुसार, 'यंग इंडियन लिमिटेड' नामक फर्म ने 'षड्यंत्रपूर्वक' AJL की संपत्ति पर कब्जा कर लिया.
भाजपा ने उठाया पुराना मुद्दा
बंसुरी स्वराज का बैग और बयान कांग्रेस के खिलाफ भाजपा के पुराने आरोपों को फिर से सामने लाता है. नेशनल हेराल्ड केस एक बार फिर चर्चा के केंद्र में है और आने वाले समय में इस पर राजनीति और गरम होने के आसार हैं.


