Ayodhya Ram Mandir: नमस्कार, राम राम...प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री ने जारी किया राम मंदिर पर डाक टिकट

Ayodhya Ram Mandir: पीएम ने आगे कहा कि यह एक डाक टिकट नहीं है, सिर्फ कागज का एक टुकड़ा नहीं, यह सिर्फ एक कला का काम नहीं है, यह इतिहास की किताबों, ऐतिहासिक स्थलों का सबसे छोटा रूप भी है.

calender

Ayodhya Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है. इसके साथ ही पीएम ने दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक किताब भी जारी की. 48 पन्नों की इस किताब में 20 देशों के टिकट शामिल हैं. पीएम मोदी ने कुल 6 डाक टिकट जारी किए हैं. इनमें राम मंदिर, भगवान गणेश, हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी शामिल हैं. 

ये टिकट केवल कागज का टुकड़ा नहीं- पीएम 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जब आप डाक टिकट जारी करते हैं और जब कोई इसे किसी को भेजता है, तो यह सिर्फ एक पत्र या कोई चीज नहीं भेज रहा है, यह स्वाभाविक रूप से इतिहास का एक अंश किसी और तक पहुंचा रहा है. पीएम ने आगे कहा कि 'यह एक डाक टिकट नहीं है, सिर्फ कागज का एक टुकड़ा नहीं, यह सिर्फ एक कला का काम नहीं है, यह इतिहास की किताबों, कलाकृतियों और ऐतिहासिक स्थलों का सबसे छोटा रूप भी है.'

इतिहास को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पोस्टल स्टैंप का कार्य हम सभी जानते हैं लेकिन पोस्टल स्टैंप एक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. पोस्टल स्टैंप इतिहास और ऐतिहासिक अवसरों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी होते हैं. युवा पीढ़ी को भी उनसे बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलता है. इन टिकटों पर राम मंदिर की भव्य तस्वीर है. पीएम मोदी ने कहा, इस काम में डाक विभाग को राम ट्रस्ट के साथ-साथ संतों का भी सहयोग मिला है. मैं संतों को प्रणाम करता हूं. First Updated : Thursday, 18 January 2024