दिवाली से पहले देश के 3 सबसे बड़े मंदिरों को मिली बम से उड़ाने की धमकी! जानें इसके पीछे है किसका हाथ?

Bomb Threat: दिवाली से पहले आतंकी हमलों की धमकियों के कारण देश के प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अयोध्या के राम मंदिर, उज्जैन के महाकाल मंदिर और तिरुपति के इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. इन मंदिरों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी निगरानी, सुरक्षा जांच और सघन तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bomb Threat: दिवाली से पहले आतंकी हमलों की धमकियों के कारण देश के प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अयोध्या के राम मंदिर, उज्जैन के महाकाल मंदिर और तिरुपति के इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. इन मंदिरों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी निगरानी, सुरक्षा जांच और सघन तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं.

राम मंदिर में होने वाले दीपोत्सव को लेकर भी सुरक्षा में कोई कमी नहीं की जा रही है. रामलला की पहली दिवाली का आयोजन 500 साल बाद हो रहा है, जिससे लाखों श्रद्धालु अयोध्या में दीपोत्सव का गवाह बनने पहुंच रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

अयोध्या में विशेष सुरक्षा व्यवस्था

अयोध्या में दीपोत्सव के आयोजन को देखते हुए सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है. यहां के हर कोने पर पुलिस, पीएसी, यूपी एटीएस, स्पेशल कमांडो फोर्स, पैरा मिलिट्री और आरएएफ के जवान तैनात किए गए हैं. हाल ही में पुलिस ने एक व्यक्ति को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है, जिसके पास पटाखा बनाने में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक पाए गए. हालांकि यह केवल पटाखों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सामान है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से लेते हुए सतर्कता बनाए रखे हुए हैं.

उज्जैन के महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

उज्जैन के महाकाल मंदिर पर भी आतंकी हमले की धमकी दी गई है. राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को एक लेटर मिला है जिसमें महाकाल मंदिर को 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले शख्स ने खुद को जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया है. धमकी के बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंदिर के हर हिस्से की कड़ी निगरानी की जा रही है.

तिरुपति इस्कॉन मंदिर पर ISIS की धमकी

तिरुपति के इस्कॉन मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. रविवार को मंदिर प्रशासन को एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें ISIS आतंकवादियों द्वारा मंदिर को निशाना बनाने की बात कही गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मंदिर परिसर की तलाशी ली और सुरक्षा के लिए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को बुलाया. हालांकि, तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है.

देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

दिवाली से पहले इन प्रमुख मंदिरों को मिली धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियां देशभर में अलर्ट पर हैं. पुलिस लगातार धमकी भरे ईमेल और चिट्ठी भेजने वालों का पता लगाने की कोशिश कर रही है ताकि किसी भी संभावित आतंकी हमले को टाला जा सके.

calender
29 October 2024, 02:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो