चुनाव से पहले दिल्ली के ऑटोवालों पर मेहरबान हुए केजरीवाल, कर दिए ये बड़े ऐलान

दिल्ली की आप सरकार ने ऑटो वालों को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. जहां सरकार ने दिल्ली के ऑटो चालकों को उनकी बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपए और उनके लिए 10 लाख का जीवन बीमा करवाने का ऐलान किया है.

calender

दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले ही हलचल बढ़ चुकी है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऑटो वालों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने दिल्ली के ऑटोवालों के लिए 10 लाख का जीवन बीमा और बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में हमारी सरकार बनने पर ऑटो वालों की बेटी की शादी में सरकार एक लाख देगी. साथ ही साल में 2 बार होली और दीवाली पर वर्दी के लिए उन्हें 2500 रुपये अलग से दिए जाएंगे. इसके अलावा इनके बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का पूरा खर्च सरकार उठाएगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने ऑटो वालों के लिए की 5 बड़ी घोषणाएं

  1. बेटी की शादी पर 1 लाख रुपए देगी सरकार
  2. ऑटो वालों के लिए 5 लाख की एक्सिडेंटल पॉलिसी और 10 लाख का जीवन बीमा
  3. होली-दीवाली त्यौहार पर वर्दी के लिए ऑटो वालों को मिलेंगे 2500 रुपए 
  4. ऑटो वालों के बच्चों की कोचिंग फ्री की जाएगी
  5. पूछो App एक बार फिर से शुरू किया जाएगा

ऑटो वालों पर सौगातों की बारिश करते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऑटो वालों के साथ मेरा रिश्ता बहुत पुराना है. जब कांग्रेस की सरकार ऑटो वालों को दुत्कारती थी, तब मैं पहला नेता था, जिसने रामलीला मैदान में ऑटो वालों के साथ सभा की थी. कल भी ऑटो वालों के साथ मैंने एक सभा की. जहां ऑटो ड्राइवर नवनीत ने मुझे अपने घर खाने पर बुलाया था.

जीवन बीमा के साथ-साथ दुर्घटना बीमा भी

ऑटोवालों के लिए बीमा कराने का ऐलान करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ऑटो वालों का 10 लाख रुपये का जीवन बीमा भी कराएगी. इसके अलावा इनका 5 लाख का दुर्घटना बीमा भी कराया जाएगा. ‘पूछो ऐप’ फिर से चालू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि AAP सरकार ऑटो चालकों के साथ खड़ी थी, खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी.

उन्होंने कहा कि अगले साल फरवरी में जब दिल्ली में हमारी फिर से सरकार बनेगी तो इन चीजों को लागू किया जाएगा. ऑटोवाले बहुत गरीब हैं. जब ये बेटी की शादी करते हैं तो इन्हें तकलीफ होती है. अब किसी भी ऑटोवाले की बेटी की शादी होती है तो उन्हें सरकार की ओर से एक लाख रुपये दिए जाएंगे.

अगले साल विधानसभा चुनाव

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने ऑटो वालों के लिए सरकारी खजाना तब खोला है, जब दिल्ली विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. जो अगले साल 2025 की शुरुआत में हो सकते हैं. ऑटो वाले और गरीब तबके के लोगों में अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए दिल्ली की आप सरकार ने यह तोहफा दिया है.  First Updated : Tuesday, 10 December 2024

Topics :