सतारा जाने से पहले शरद गुट के नेता जितेंद्र अव्हाड़ से मिले शिंदे, BJP को देंगे टेंशन?

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है. दिल्ली में अमित शाह के साथ तीन घंटे की मैराथन मीटिंग के बाद भी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो सका. इस बीच एकनाथ शिंदे अपने गांव रवाना हो गए हैं. सतारा जाने से पहले एकनाथ शिंदे ने शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र अव्हाड़ से मुलाकात की है. शिंदे की इस मीटिंग ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजों के बाद अभी तक महायुति मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं कर पाई है. हर एक दिन के साथ ही महाराष्ट्र में सीएम को लेकर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि एकनाथ शिंद ने सतारा जाने से पहले शरद पवार गुट के जितेंद अव्हाड़ से मुलाकात की है. हालांकि, मुलाकात में क्या चर्चा हुई है. इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, सूत्रों ने बताया कि है महायुति में गृह मंत्रालय को लेकर पेंच फंस गया है. बीजेपी और शिवसेना दोनों गृह मंत्रालय को लेकर अड़े हुए हैं.

एकनाथ शिंदे दो दिनों के लिए सतारा जिला स्थित अपने गांव में रहेंगे. ऐसे में 29 और 30 नवंबर को मुंबई में महायुति की बैठक होने की संभावना नहीं है. यह बैठक रविवार को होगी जिसके लिए बीजेपी के पर्यवेक्षक मुंबई में रहेंगे.

सम्मानपूर्वक हुई है महायुति की मीटिंग-शिवसेना

शिंदे के सतारा जाने को लेकर शिवसेना विधायक उदय सामंत ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. एकनाथ शिंदे की तबियत ठीक न होने चलते वह अपने घर गए हैं. अच्छी तबियत के लिए गए हैं. कल सम्मानपूर्वक मीटिंग हुई है. 60 विधायकों ने मिलकर यह संदेश शिंदे जी को दिया है कि हम चाहते है वह डिप्टी सीएम बनें. इसका फैसला खुद एकनाथ शिंदे जी करेंगे. 

केंद्र में नहीं जाएंगे शिंदे

इस बीच शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि अगर उनकी पार्टी के प्रमुख एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करते हैं, तो यह पद उनकी पार्टी के किसी और को दिया जाएगा. शिरसाट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिंदे निश्चित रूप से केंद्रीय मंत्री के रूप में केंद्र में नहीं जाएंगे.

महाराष्ट्र चुनावों में महायुति गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वह अगले सीएम के नाम के लिए भाजपा नेतृत्व के फैसले का “पूरी तरह से समर्थन” करेंगे और इस प्रक्रिया में बाधा नहीं बनेंगे.

 

दिल्ली की बैठक में नहीं हो सका फैसला

शिंदे, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने गुरुवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की और महाराष्ट्र में अगली सरकार के लिए सत्ता-साझाकरण समझौते पर चर्चा की. 

बैठक के बाद शिंदे ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम एक या दो दिन में (महाराष्ट्र के सीएम पर) फैसला लेंगे. हमने चर्चा की है और चर्चा जारी रहेगी. जब हम अंतिम फैसला लेंगे तो आपको पता चल जाएगा." 20 नवंबर को हुए महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे. भाजपा ने 132 सीटें जीतीं, उसके बाद उसके सहयोगी दल शिवसेना (57) और एनसीपी (41) रहे. विपक्षी खेमे से कांग्रेस को 16 सीटें मिलीं, जबकि उसके एमवीए सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) को क्रमशः 20 और 10 सीटें ही मिलीं.

calender
29 November 2024, 03:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो