मारने से पहले मुस्कान ने खरीदे दो चाकू और करने लगी प्रैक्टिस, फिर जो सौरभ के साथ किया...

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड मामले में एक नया खुलासा हुआ हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि मुस्कान ने अपने पति की हत्या को अंजाम देने से 8 दिन पहले दो चाकू खरीदे थे. इनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है, इस पर वो प्रैक्टिस भी करती थी. जिसके बाद मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ को मौत के घाट उतार दिया.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. पति की हत्या करने के लिए मुस्कान रस्तोगी ने पहले से ही साजिश रच ली थी. हाल ही में सामने आया है कि मुस्कान ने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए आठ दिन पहले दो चाकू खरीदे थे. इन चाकुओं को उसने 800 रुपये में खरीदा था और इनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है, इस पर वो प्रैक्टिस भी करती थी. 

अब तक की जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि मुस्कान और साहिल दोनों ही ड्रग्स के आदी थे. उन्हें डर था कि अगर सौरभ को उनके अफेयर और ड्रग्स के बारे में पता चल गया, तो उनकी ये आदतें खत्म हो जाएंगी. सौरभ पहले से ही मुस्कान और साहिल के अफेयर के बारे में जानता था और अपनी बेटी को लेकर लंदन जाने की योजना बना चुका था. 3 मार्च की रात सौरभ की हत्या के बाद अब पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है.

मुस्कान की हत्या की साजिश

मुस्कान ने सौरभ की हत्या के लिए पूरी साजिश पहले से तैयार की थी. 8 दिन पहले उसने दो चाकू खरीदे थे और इनका मूल्य 800 रुपये था. इन चाकुओं को उसने शरीर में घोंपने की प्रैक्टिस भी की थी. 3 मार्च की रात को मुस्कान ने सौरभ को नींद की गोलियां खिला दीं और सोते समय तीन बार चाकू से वार किया. फिर उसने उसका गला रेत दिया और साहिल के साथ मिलकर सौरभ के सिर को धड़ से अलग कर दिया.

ड्रग्स की लत और अफेयर का राज

सौरभ को पहले से ही ये जानकारी थी कि मुस्कान और साहिल का अफेयर चल रहा था, लेकिन ये बात उसे इस हद तक परेशान कर रही थी कि वो अपनी बेटी को लेकर लंदन जाने की योजना बना चुका था. सौरभ का लंदन वीजा भी जल्द ही समाप्त होने वाला था और वह इसे रिन्यू करने की सोच रहा था. वहीं, मुस्कान और साहिल को ये डर था कि अगर सौरभ को उनकी आदतों का पता चल गया तो वे ड्रग्स का सेवन नहीं कर पाएंगे और ये डर उनके हत्यारे कदम का कारण बना.

सौरभ के लंदन जाने की योजना

सौरभ ने पहले मुस्कान और अपनी बेटी को लंदन ले जाने की बात की थी, लेकिन मुस्कान इस यात्रा के लिए तैयार नहीं थी और वह मेरठ में ही रहना चाहती थी. इसके बाद सौरभ ने ठान लिया कि वो अपनी बेटी को लंदन ले जाएगा और इसके लिए पासपोर्ट के लिए आवेदन भी कर चुका था. मुस्कान को ये मंजूर नहीं था और उसने अपने पति की हत्या का फैसला लिया.

calender
26 March 2025, 06:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो