Mahakumbh स्नान से पहले जानें ये गजब का संयोग... होगा बड़ा फायदा!
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में गंगा स्नान करने से पहले दो खास बातें ध्यान में रखें, वरना पुण्य के जगह पाप मिलेगा. वहीं देवघर के ज्योतिषाचार्य ने इन बातों का पालन करने की सलाह दी है.
भारत में पूर्णकुंभ का आयोजन हर 12 साल के वर्ष अंतराल पर लगता है. इसे लोग महाकुंभ भी कहते हैं. महाकुंभ विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला माना जाता है. महाकुम्भ में करोड़ो-करोड़ साधु संत, गृहस्त के लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं. कुंभ देश के तीन जगहों पर आयोजन होता है. उज्जैन, नासिक, हरिद्वार लेकिन महाकुम्भ जो 12 वर्ष के अंतराल पर लगता है. वह सिर्फ उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में ही आयोजन होता है. वहीं इस महाकुम्भ में अगर आप भी जाना चाहते हैं गंगा डुबकी लगाने, तो इन दो बातों का विशेष ध्यान रखें नहीं तो पुण्य की जगह पाप के भागी बन सकते हैं.