ये तो चमत्कार है! अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हो गई महिला, करने लगी बात लोग हुए हैरान

Tamilnadu news: तमिलनाडु के त्रिची में एक मृत महिला अचानक से जिंदा हो गई. आप भी यह सुनकर हैरान रह गए ना लेकिन यह सच है. यहां एक महिला की खाना खाते वक्त तबीयत बिगड़ गई. जब उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे तो रास्ते में महिला की सांसें थम गईं. फिर जब महिला का अंतिम संस्कार किया जाने लगा तो उसके शरीर में एकाएक हलचल होने लगी. फिर अचानक से वह उठ खड़ी हुई.

calender

Tamilnadu news: तमिलनाडु के त्रिची से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 65 साल की महिला की बीमारी से मौत हो गई थी, लेकिन अंतिम संस्कार के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सब हैरान रह गए. महिला का शव श्मशान घाट ले जाते वक्त अचानक उसके शरीर में हलचल होने लगी, और इसके बाद महिला उठकर बैठ गई. यह देख परिवार और आसपास के लोग चौंक गए, और उन्हें खुशी का अहसास हुआ कि महिला जिंदा है.

यह घटना मनाप्पराई के करुमलाई सुरंगमपट्टी गांव की है. पम्पैयान (72) और उनकी पत्नी चिन्नाम्मल (65) यहां रहते थे. 16 नवंबर को दोपहर के समय चिन्नाम्मल की तबीयत अचानक बिगड़ गई. घबराए हुए पति ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में उनकी हालत और खराब हो गई. जब परिवारवालों ने महिला का नब्ज चेक किया, तो पाया कि उसका शरीर शांत था, और सांस भी नहीं ले रही थी. परिवार ने समझा कि महिला की मौत हो गई है, और उसे घर वापस ले आए.

अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हो गई महिला

घर में अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गईं. परिवार ने महिला के बाल मुंडवाए, पंडित को बुलाकर धार्मिक क्रियाएं कीं, और फिर शव को श्मशान घाट ले गए. जब शव को चिता पर रखने के लिए उठाया गया, तो देखा कि शव हिलने-डुलने लगा.

घटना अब पूरे गांव में चर्चा का विषय

यह देख सब घबराए और तभी महिला अचानक उठ बैठी. पहले उसने हाथ-पांव हिलाए, फिर अंगड़ाई ली और चारों ओर देखने लगी. महिला भी यह देखकर हैरान थी. लोगों ने उसे बताया कि क्या हुआ था और वह जिंदा है. यह घटना अब पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है. First Updated : Thursday, 21 November 2024