शपथ से पहले PM मोदी ने की संभावित मंत्रियों के साथ बैठक, 100 दिन के रोडमैप पर की चर्चा

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल और उनके मंत्रिपरिषद का आज ( 9 जून) राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण होना है. इस बीच शपथ ग्रहण समारोह से पहले पीएम मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ पहली बैठक की है, जिसकी तस्वीर सामने आई है.

JBT Desk
JBT Desk

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल और उनके मंत्रिपरिषद का आज ( 9 जून) राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण होना है. इस शपथ ग्रहण समारोह में सात देशों के विदेशी मेहमान शामिल होंगे. इस समारोह को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली को नो फ्लाइंट जोन घोषित कर दिया गया है. इस बीच शपथ ग्रहण समारोह से पहले पीएम मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ पहली बैठक की है, जिसकी तस्वीर सामने आई है.

पीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल का रोड मैप तैयार है. इस दौरान उन्होंने 100 दिन के रोडमैप पर चर्चा की और उसे लागू करने के निर्देश दिए. पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट के नए सहयोगियों से कहा कि 100 दिन एजेंडा की कार्ययोजना को जमीन पर उतारना है. इसी के साथ पेंडिंग योजनाओं को पूरा करना है.  इस दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा कि जो आपको विभाग मिलेगा, उसे जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए, इसकी चिंता कीजिएगा. आप जी जान से जुट जाइएगा. हमारी सरकार का लक्ष्य हैं कि साल 2047 में भारत को विकसित भारत बनाना है. जनता को एनडीए पर भरोसा है. उसे और मजबूत करना है

बैठक में शामिल हुए 22 सांसद 

पीएम आवास पर हुई इस बैठक में जो सांसद शामिल हुए उनमें  सर्बानंद सोनोवाल, चिराग पासवान, अन्नपूर्णा देवी, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, भागीरथ चौधरी, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, एचडी कुमारस्वामी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, निर्मला सीतारमण, रवनीत बिट्टू, अजय टमटा, राव इंद्रजीत सिंह, नित्यानंद राय, जीतन राम मांझी, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, हर्ष मल्होत्रा, एस जयशंकर, सीआर पाटिल व कृष्णपाल गुर्जर शामिल थे.

बीजेपी नेतृत्व और सहयोगियों के बीच चल रही चर्चा 

पीएम मोदी आज अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं. इसी के साथ वह अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में पहले  पीएम जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर लेंगे. पिछली दो बार 2014 और 2019 में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत हासिल हुआ था, लेकिन इस बार उसे सरकार बनाने के लिए अन्य दलों का समर्थन चाहिए.  इस बीच  नई सरकार में एनडीए के विभिन्न घटकों की हिस्सेदारी को लेकर भाजपा नेतृत्व और उसके सहयोगियों के बीच गहन  चर्चा जारी है. 

इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता जैसे अमित शाह और राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा तेलुगू देशम पार्टी के एन चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू के नीतीश कुमार और शिवसेना के एकनाथ शिंदे सहित अन्य सहयोगियों के साथ बातचीत कर रहे हैं.

सहयोगियों को मिल सकते हैं इतने कैबिनेट बर्थ

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि  शिक्षा और संस्कृति के अलावा गृह, वित्त, रक्षा और विदेश जैसे अहम मंत्रालय भाजपा के पास रहेंगे, जबकि उसके सहयोगियों को पांच से आठ कैबिनेट बर्थ दिए जा सकते हैं.  पार्टी के अंदर जहां अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे नेताओं को नए मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है, वहीं लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जैसे शिवराज सिंह चौहान, बसवराज बोम्मई, मनोहर लाल खट्टर और सर्बानंद सोनोवाल सरकार में शामिल होने के दावेदार हैं.

calender
09 June 2024, 03:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!