Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कई बड़े नेता हो सकते हैं शामिल
संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है. यह सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा जिसमें 15 बैठकें होंगी.
हाइलाइट
- शीतकालीन सत्र से पहले आज होगी सर्वदलीय बैठक
- बैठक में रक्षा मंत्री समेत कई बड़े नेता होँगे शामिल
Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले केंद्र सरकार ने आज (2 दिसंबर) लोकसभा और राज्यसभा में राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. 4 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. 22 दिसंबर तक चलने वाले सत्र में 15 बैठकें आयोजित की जाएगी. इस बैठक की अध्यक्षता संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी करेंगे जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल शामिल हो सकते हैं.
संसद में 37 विधेयक लंबित
ब्रिटिश काल के तीन कानूनों को बदलने पर चर्चा
शीतकालीन सत्र में अंग्रेजों द्वारा लाए गए तीन अपराध कानून- दंड प्रक्रिया संहिता, भारतीय दंड संहिता और साक्ष्य अधिनियम को बदलने के लिए लाए गए विधेयकों पर चर्चा होने की संभावना है. और इसके अलावा केंद्र सरकार वर्ष 2023-24 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों का पहला बैच भी पेश कर सकती है.