क्या कहता है आर्टिकल-188? जिसके आधार पर 2 विधायकों की शपथ को असंवैधानिक बता रहे हैं राज्यपाल

Bengal Politics: पश्चिम बंगाल में इन दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल आनंद बोस के बीच बने विवाद के कारण सियासी पारा हाई है. इस बीच राज्य में हुए उपचुनाव में जीतकर आए दो विधायकों की शपथ पर सवाल उठने लगे हैं. राज्यपाल ने इसे आर्टिकल-188 के तहत असंवैधानिक बताते हुए राष्ट्रपति को पत्र लिखा है. आइये जानें पूरा विवाद क्या है और आर्टिकल-188 शपथ को लेकर क्या कहता है?

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Bengal Politics: देश की सियासी बाजार में इन दिनों पश्चिम बंगाल का नाम जमकर लिया जा रहा है. इसके पीछे का कारण है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल आनंद बोस के बीच का विवाद. इसी पूरी खलबली के बीच अब उपचुनाव जीतकर आने वाले दो विधायकों की शपथ पर सवाल उठने लगे हैं. राज्यपाल ने स्पीकर के द्वारा शपथ दिलाए जाने को असंवैधानिक बताया है और राष्ट्रपति को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने आर्टिकल-188 को आधार बताया है. आइये जानें क्या है पूरा मामला?

बता दें पश्चिम बंगाल में 2 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे. यहां TMC प्रत्याशियों ने जीत हासिल की इसके बाद स्पीकर ने उन्हें शपथ दिलाई है. इसी पर गवर्नर आनंद बोस ने आपत्ति जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है.

इन दो विधायकों की शपथ

  • मुर्शिदाबाद जिले के भगवानगोला से जीते रयात हुसैन सरकार
  • कोलकाता के बारानगर सीट से जीते विधायक सायंतिका बंदोपाध्याय

समझिए विवाद

लोकसभा चुनाव के साथ ही मुर्शिदाबाद जिले की भगवानगोला सीट और कोलकाता की बारानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. बारानगर सीट से TMC नेता और एक्ट्रेस सायंतिका बंदोपाध्याय को जीत मिली और भगवानगोला विधानसभा सीट से TMC के ही रयात हुसैन सरकार ने फतह हासिल की. इन्हें राज्यपाल ने शपथ लेने के लिए राजभवन बुलाया लेकिन दोनों ने मना कर दिया.

राजभवन में शपथ से इनकार करते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि हमारी शपथ विधानसभा में होनी चाहिए. इस मांग को लेकर वो अंबेडकर की मूर्ति के सामने धरने पर भी बैठे. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर हस्तक्षेप का आग्रह किया. 

7 दिन बाद राज्यपाल ने विधानसभा उपाध्यक्ष आशीष बनर्जी को शपथ दिलाने के लिए अधिकृत किया. हालांकि, इन्होंने भी ये कहकर शपथ दिलाने से इनकार कर दिया कि विधानसभा की कार्यवाही नियम 5 के अनुसार, अध्यक्ष के होते हुए मैं शपथ नहीं दिला सकता. इसके बाद स्पीकर ने दोनों को शपथ दिलाई.

क्या कहता है आर्टिकल-188?

विधायकों की शपथ की प्रक्रिया के संबंध में आर्टिकल 188 और आर्टिकल 193 में बताया गया है. आर्टिकल 188 में कहा गया है कि विधानसभा या विधान परिषद की शपथ राज्यपाल द्वारा उनके नियुक्त किसी व्यक्ति के समक्ष होगी. अगर ऐसा नहीं होता है कि सदस्य वो सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकता है. अगर कोई सदस्य ऐसा करता है तो उसके लिए आर्टिकल 193 में दंड का प्रावधान है.

calender
06 July 2024, 12:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो