बेंगलुरु: कर्नाटक में रील्स बनाने की होड़ में जान से हाथ धो बैठा शख्स, देखिए पूरा वीडियो
बेंगलुरु: कर्नाटक के उडुपी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जहां एक शख्स रील बनाने के चलते अपनी जान से हाथ धो बैठा.
बेंगलुरु: देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते जन - जीवन अस्त - व्यस्त हो गया है, जहां दक्षिण- पश्चिम भारत में लोग बारिश के कहर से जूझ रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बारिश मी रील्स बनाना काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन परिणाम स्वरूप इसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर भी चुकानी पड़ रही है. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से सामने आया है, जहां एक शख्स रील बनाने के चलते अपनी जान से हाथ धो बैठा.
रील के चक्कर में जान से हाथ धो बैठा
कर्नाटक के उडुपी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं, कि कैसे एक शख्स उफनते हुए झरने के पास खड़ा अपने दोस्त से रील बनवा रहा है, लेकिन जैसे ही झरने से उफनता हुआ पानी उसकी तरफ आया वह अपना बेलेंस खो बैठा और झरने के साथ बहता हुआ चला गया. यह हैरान कर देने वाला पूरा मौत का मंजर कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. मृतक की पहचान शरथ कुमार के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है.
VIDEO | A man died in Karnataka's Udupi after falling into an overflowing waterfall. pic.twitter.com/gP1q1L6EG7
— Press Trust of India (@PTI_News) July 24, 2023
जानकारी के अनुसार मृतक और उसका दोस्त घूमने के लिए उस झरने को देखने कोल्लूर गए हुए थे. जिसके बाद दोनों ने वहां पहुंचकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया, लेकिन वह शख्स पाना बैलेंस खो बैठा जिसके चलते वह अपनी जान से हाथ धो बैठा.