कहां है 'शैतान का त्रिकोण' जिसमें समा गए सैकड़ों प्लेन और जहाज, बेहद रहस्यमय है कहानी

Bermuda Triangle Mystery: प्रकृति और इस ब्रह्मांड में बहुत कुछ ऐसा है, जो अभी भी हमारी समझ के बाहर है. शायद भविष्य में विज्ञान की प्रगति के साथ हम इस जगह के रहस्यों का पता लगा पाएं, लेकिन कई ऐसी जगहें है जो आज भी अनसुलझा रहस्य बना हुआ है. आज हम आपको एक ऐसे ही रहस्यमय जगह के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Bermuda Triangle Mystery: यह दुनिया सच में रहस्यों से भरी हुई है. हर कोने में कोई न कोई रहस्यमयी जगह या घटना छुपी हुई है, जो हमारी कल्पना से परे है. ऐसी ही एक रहस्यमयी जगह के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं, जो समुद्र के बीचो-बीच स्थित है. यह जगह अपने अनोखे रहस्यों और विचित्र घटनाओं के कारण दुनिया भर में मशहूर है और वैज्ञानिक भी यहां के रहस्यों को पूरी तरह से समझ नहीं पाए हैं.

जिस जगह की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है बरमूडा ट्राएंगल, जिसे "शैतान का त्रिकोण" भी कहा जाता है. यह दुनिया के सबसे रहस्यमय स्थानों में से एक है.आज हम आपको इस बरमूडा ट्राएंगल और इससे जुड़ी तमाम उन बातों से रूबरू कराएंगे जो आजतक कई लोगों के लिए रहस्य की तरह है.

आखिर बरमूडा ट्रायंगल है क्या ?

बरमूडा ट्रायंगल अटलाटिंक महासागर में करीब पांच लाख स्क्वायर किलोमीटर का एक ऐसा इलाका है. जो फ्लोरिडा के पास से शुरू होकर प्यूटोरिको और बरमूडा द्वीप तक जाता है. ऐसे में ये समुद्र के अंदर एक काल्पनिक सा ट्रायंगल क्रिएट करता है. इसी पूरे इलाके को हम बरमूडा ट्रायंगल के नाम से जानते हैं. बरमूडा  ट्राएंगल से होकर पहले जब भी कोई जहाज गुजरता था तो उसके साथ कोई ना कोई अप्रिय घटना हो जाती थी. कई बार तो इन जहाजों के रेस्क्यू के लिए गई टीमें भी कभी वापस नहीं आ सकीं.

गायब होने वाली घटनाएं

बरमूडा ट्रायंगल में अब तक सैकड़ों जहाज और विमान रहस्यमय ढंग से गायब हो चुके हैं. इन घटनाओं में एक अजीब समानता यह है कि इनमें से ज्यादातर का कोई भी सुराग नहीं मिला. न तो मलबा मिला और न ही लापता लोगों के कोई संकेत. इस क्षेत्र में गायब होने वाली सबसे प्रसिद्ध घटना 'फ्लाइट 19' की है, जब पांच अमेरिकी बमवर्षक विमान प्रशिक्षण के दौरान अचानक लापता हो गए थे. इसके अलावा, कई नाविकों ने भी यहां पर अजीबो-गरीब अनुभवों का सामना किया है, जैसे कि अचानक जहाज का कंपास खराब होना या घने कोहरे का छा जाना.

वैज्ञानिक दृष्टिकोण

वैज्ञानिकों का मानना है कि बरमूडा ट्रायंगल की घटनाओं के पीछे भू-चुंबकीय प्रभाव हो सकता है. यह क्षेत्र पृथ्वी के उन स्थानों में से एक है जहां चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता और दिशा में लगातार बदलाव होते रहते हैं. इसके कारण कंपास और नेविगेशन उपकरण खराब हो सकते हैं और जहाज या विमान अपना रास्ता भटक सकते हैं. कुछ वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि इस क्षेत्र में मीथेन गैस का उत्सर्जन होता है, जो बड़े बुलबुले बनाकर जहाजों को डूबा सकती है. हालांकि, अभी तक कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है जो इन सभी रहस्यमयी घटनाओं का स्पष्ट कारण बता सके.

मिथक और धारणाएं

बरमूडा ट्रायंगल के रहस्यों को लेकर कई मिथक और धारणाएं भी प्रचलित हैं. कुछ लोग मानते हैं कि यह स्थान किसी परालौकिक शक्ति के नियंत्रण में है, जबकि कुछ इसे एलियंस से जोड़ते हैं. कई लोगों का यह भी मानना है कि बरमूडा ट्रायंगल में प्राचीन अटलांटिस सभ्यता के अवशेष हो सकते हैं, जो अपनी शक्तिशाली ऊर्जा के कारण यहां रहस्यमयी घटनाओं का कारण बनती है.

आज भी बना हुआ है एक अनसुलझा रहस्य

बरमूडा ट्रायंगल आज भी वैज्ञानिकों के लिए एक चुनौती बना हुआ है. लाखों डॉलर खर्च करने और तमाम आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करने के बावजूद यहां के रहस्यों का खुलासा पूरी तरह से नहीं हो पाया है. यह जगह दुनिया के सबसे बड़े रहस्यों में से एक है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रहती है.

 

calender
03 November 2024, 09:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो