भाकियू ने 9 जून को जंतर-मंतर पर आंदोलन करने का फैसला वापस लिया

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने नौ जून को जंतर-मंतर पर होने वाले पहलवानों के प्रदर्शन को रद्द करने का फैसला किया है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

भारतीय किसान यूनियन भाकियू के नेताओं ने आगामी नौ जून को जंतर-मंतर पर होने वाले आंदोलन को रद्द कर दिया है।किसान नेता और भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अभी पहलवानों की बातचीत सरकार से चल रही है। इसलिए नौ जून को जंतर-मंतर पर होने वाले आंदोलन को रद्द करने का फैसला किया गया है। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में पहलवान जो तारीख देंगे उसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा। 

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। हालांकि इस दौरान हुई बातचीत में क्या फैसला हुआ है या फिर किस बारे में सहमति बनी इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि पहलवानों ने गृहमंत्री से मुलाकात करने के बाद किसानों से अपील करते हुए कहा कि फिलहाल किसी भी प्रकार का आंदोलन न किया जाए। माना जा रहा है कि इसके बाद ही किसान नेता ने आंदोलन को रद्द करने का फैसला किया।

calender
06 June 2023, 01:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो