भारतीय किसान यूनियन भाकियू के नेताओं ने आगामी नौ जून को जंतर-मंतर पर होने वाले आंदोलन को रद्द कर दिया है।किसान नेता और भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अभी पहलवानों की बातचीत सरकार से चल रही है। इसलिए नौ जून को जंतर-मंतर पर होने वाले आंदोलन को रद्द करने का फैसला किया गया है। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में पहलवान जो तारीख देंगे उसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। हालांकि इस दौरान हुई बातचीत में क्या फैसला हुआ है या फिर किस बारे में सहमति बनी इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि पहलवानों ने गृहमंत्री से मुलाकात करने के बाद किसानों से अपील करते हुए कहा कि फिलहाल किसी भी प्रकार का आंदोलन न किया जाए। माना जा रहा है कि इसके बाद ही किसान नेता ने आंदोलन को रद्द करने का फैसला किया। First Updated : Tuesday, 06 June 2023