भारत बंद का उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब तक पड़ेगा असर, जानें क्या-क्या बंद रहेगा आज?

Bharat Bandh : 16 फरवरी को भारत बंद करने का ऐलान किया गया है. मोर्चा ने किसान –मजदूरों से आह्वान किया है कि एक दिन के लिए अपना काम बंद रखें. आखिर क्या-क्या रहेगा आज बंद जानें सब कुछ ?

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • दिल्ली में क्या-क्या रहेगा बंद.
  • 16 फरवरी को सुबह 6 बजकर शाम 4 बजे तक गांवों को बंद रखा जायेगा.

Bharat Bandh : दिल्ली क सीमाओं पर चल रहे किसान विरोध प्रदर्शन के बीच, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और SKM ने फरवरी को को देशव्यापी हड़ताल, ग्रामीण भारत बंद घोषणा की गई थी. जिसके कारण-मजदूरों से अपील की गई कि एक दिन के लिए अपना काम बंद रखें, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का कहना है कि किसानों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए. 16 फरवरी को सुबह 6 बजे से लेकर 4 बजे तक किसान लॉकडाउन है इसके बाद 17 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी के प्रतिनिधियों की बैठक सिसौली में बुलाई गई है. जहां  भविष्य के आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा.

दिल्ली में क्या-क्या रहेगा बंद

किसानों आंदोलन से दिल्ली के बाजारों पर असर कम पड़ रहा है. दिल्ली के व्यापारी संगठनों ने भारत बंद से खुद को अलग कर लिया है. उनका कहना है कि सभी 700 बाजार और 56 औद्योगिक क्षेत्र खुले रहेंगे. गुरुवार को चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने व्यापारियों और उद्यमियों से बैठक के बाद ऐलान किया है दिल्ली में भारत बंद का कोई असर नहीं होगा. दो दिनों से अलग-अलग बाजारों के संगठनों से इस विषय पर चर्चा की गई है.

हरियाणा का हाल

किसान आंदोलन के चलते जारी अलर्ट और सड़कों के बंद होने के कारण 20 फरवरी से शुरू होने वाली सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजूकेशन के पाठ्यक्रमों व अन्य कोर्सेज की परीक्षाएं स्थागित कर दी गई हैं. इस संबंध में परीक्षा शाखा द्वारा अधिकसूचना जारी कर दी गई है. आज प्रदेश के सभी टोल प्याजा दोपहर 12 से शाम तीन बजे तक फ्री कराएं जाएंगे, वहीं शनिवार को तहसील स्तर पर ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी.

पंजाब में असर 

संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से 16 फरवरी को घोषित बंद को लेकर वीरवार को दिशानिर्देश जारी किए, मोर्चा ने देशभर के लोगों से अपील की है कि कारपोरेट लूट खत्म करने, खेती को बचाने और भारत को बचाने के लिए किसानों के ऐतिहासिक संघर्ष को सफल बनाते हुए भारत बंद को समर्थन दें. 16 फरवरी को सुबह 6 बजकर शाम 4 बजे तक गांवों को बंद रखा जायेगा. कोई भी किसान, खेत मजदूर या ग्रामीण मजदूर काम पर नहीं जाएंगे.

calender
16 February 2024, 08:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो