No Confidence Motion: 'मणिपुर में हुई भारत माता की हत्या', अविश्वास प्रस्ताव चर्चा पर संसद में बोले राहुल गांधी
No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. मणिपुर हिंसा पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि "मणिपुर में भारत माता की हुई है."
No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.अपने भाषण की शुरुआत में राहुल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को धन्यवाद करते हुए कहा, "सबसे पहले, मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने मुझे लोकसभा सदस्य के रूप में फिर से बहाल किया.
वहीं, मणिपुर में हुई हिंसा पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि "मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है." चर्चा के शुरुआत में ही राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज का मेरा भाषण अड़ानी पर नहीं है. आज मैं दिमाग से नहीं दिल से बोलना चाहता हूँ. और आज आपलोगों पर इतना आक्रमण नहीं करूंगा. लेकिन एक दो गोले जरूर मारूंगा.
प्रधानमंत्री मोदी पर राहुल का कटाक्ष
मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा, भारत एक आवाज है. हमें नफरत को मिटाना होगा. कुछ ही दिन पहले मैं मणिपुर गया. हमारे प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर नहीं गए. क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है. आज मणिपुर मणिपुर नहीं रहा. मणिपुर को आपने तोड़ दिया है.
राहुल गांधी ने कहा, आप भारत माता रखवाले नहीं हो. आप भारत माता के हत्यारे हो. आप देशद्रोही हैं. एक मेरी मां यहां बैठी है. दूसरी मां को मणिपुर में मारा है. हिंदुस्तान की सेना चाहे तो मणिपुर में एक दिन में शांति बहाल कर सकती है. सरकार मणिपुर में शांति नहीं चाहती है. मोदी देश की आवाज नहीं सुनते. बीजेपी की राजनीति ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है. तुम देशद्रोही हो, राष्ट्रद्रोही हो, आपने भारत माता की हत्या की है. आप भारत माता के रखवाले नहीं हो, भारत माता के हत्यारे हो.
राहुल पर स्मृति ईरानी ने की पलटवार
राहुल गांधी के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पूछा, भारत की हत्या पर संसद में ताली क्यों बज रही हैं? उन्होंने कहा, मणिपुर हमारे देश का अभिन्न अंग है. मणिपुर न कभी खंडित था न है और न कभी होगा.