Bharat Ratna: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव सहित चार प्रतिष्ठित हस्तियों को भारत रत्न से किया सम्मानित, देखें फोटो
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता और एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेता मौजूद थे.
पूर्व पीएम चरण सिंह का पुरस्कार उनके पोते जयंत सिंह ने और पीवी नरसिम्हा राव का पुरस्कार उनके बेटे पीवी प्रभाकर राव ने प्राप्त किया.
एमएस स्वामीनाथन की बेटी नित्या राव ने अपने पिता के लिए पुरस्कार प्राप्त किया और कर्पूरी ठाकुर का पुरस्कार उनके बेटे राम नाथ ठाकुर ने प्राप्त किया.
केंद्र सरकार ने इस साल भारत रत्न के लिए पांच नामों की घोषणा की, जिसमें बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी भी शामिल थे. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर जाएंगे और उन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ भाजपा नेता आडवाणी के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.