नहीं रहें इंदिरा गांधी के 'भोलानाथ', कांग्रेस के लिए खिलौने से कर लिया था विमान हाईजैक

Bholanath Pandey passes away: वरिष्ठ कांग्रेस नेता भोलानाथ पांडे अब इस दुनिया में नहीं रहे. 71 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया है. भोलानाथ पांडेय का पार्थिव शरीर लखनऊ स्थित उनके घर पर रखा गया है और उनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह होगा. भोलेनाथ एक ऐसे नेता थे जिन्होंने अपने नेता के लिए सब कुछ भी दांव पर लगा दिए. तो चलिए उनके बारे कुछ दिलचस्प बाते जानते हैं.

JBT Desk
JBT Desk

Bholanath Pandey Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भोलानाथ पांडे का निधन हो गया है. भोलानाथ पांडेय दो बार विधायक बने थे. यो वो नेता थे जिन्होंने इमरजेंसी के बाद जब इंदिरा गांधी को गिरफ्तार किया गया था तो इन्होंने उनकी रिहाई के लिए हवाई जहाज को ही हाईजैक कर लिया था. दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस ने इस 7 बार सांसद का टिकट दिया लेकिन ये कभी जीत नहीं पाए.

भोलानाथ पांडेय को न केवल राजनीति में उनके योगदान के लिए याद किया जाता है, बल्कि 20 दिसंबर 1978 को खिलौना बंदूक के साथ इंडियन एयरलाइंस की उड़ान आईसी 410 को 'अपहरण' करने के उनके साहसिक कदम के लिए भी याद किया जाता है.

कांग्रेस ने 7 बार दिया टिकट लेकिन नहीं बन पाए सांसद

इंडियन नेशनल कांग्रेस ने भोलानाथ पांडेय को सात बार टिकट दिया लेकिन वो कभी सांसद नहीं बन पाए. उन्हें 1991,1996,1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में पार्टी ने टिकट दिया लेकिन ये उन्हें हार का सामना करना पड़ा. आज भी लोग इस बात की चर्चा करते हैं कि नेता हो तो ऐसा, जो अपनी नेता के लिए कुछ भी दांव पर लगा दें.

इंदिरा गांधी के लिए किया प्लेन हाईजैक

दरअसल, जब इमरजेंसी के बाद इंदिरा गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया था तब उनकी रिहाई के लिए भोलेनाथ पांडे ने अपने साथी के साथ मिलकर प्लेन हाईजैक कर लिया था. यह विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड ही करने ही वाला था कि उससे पहले इन्होंने उसे हाईजैक कर लिया. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने क्रिकेट गेंद को बम बताकर इंडियन एयरलाइंन की 410 को हाईजैक किया था.

calender
24 August 2024, 07:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो