भोपाल: जहांगीराबाद में सांप्रदायिक तनाव, पत्थरबाजी और तलवारें लहराईं, 12 से ज्यादा घायल
भोपाल के जहांगीराबाद इलाके की पुरानी गल्ला मंडी में 24 दिसंबर को मुस्लिम और सिख समुदाय के बीच हिंसा हुई, जिसमें पत्थरबाजी और तलवारबाजी के कारण 12 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति काबू की और इलाके में भारी सुरक्षा तैनात की.
Jahangirabad Violence: भोपाल के जहांगीराबाद इलाके की पुरानी गल्ला मंडी में 24 दिसंबर को सांप्रदायिक हिंसा की बड़ी घटना सामने आई. यहां मुस्लिम और सिख समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और तलवारें चलने की बात सामने आई. इस हिंसा में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. अधिकारियों ने स्थिति को काबू में लाने के लिए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया.
दो दिन पहले शुरू हुआ विवाद
आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले मुस्लिम और सिख समुदायों के बीच एक विवाद हुआ था. यह विवाद धीरे-धीरे बढ़कर सांप्रदायिक मुद्दा बन गया. घटना के दिन हालात और बिगड़ गए, जब दोनों समुदायों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस दौरान तलवारें भी लहराई गईं, जिससे कई लोग घायल हो गए.
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद
वहीं आपको बता दें कि घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो.