Car catches fire: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक शादी की बारात के दौरान कार में भयानक आग लगने की घटना सामने आई है. इस हादसे का कारण था सनरूफ से पटाखे चलाना. एक खतरनाक वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति कार के सनरूफ से बाहर निकलकर पटाखे (रॉकेट) फोड़ रहा है.
बारात के जश्न में इस कार को फूलों से सजाया गया था. वीडियो में व्यक्ति को सनरूफ से बाहर निकलकर पटाखे चलाते हुए देखा जा रहा है. हवा में पटाखों की आवाज और धुआं फैल गया. अचानक, जिस गन से पटाखे छोड़े जा रहे थे, उसमें आग लग गई. पटाखे व्यक्ति के हाथ में ही फटने लगे, जिससे वह तुरंत कार के अंदर गिर गया. इसके बाद, कार के अंदर रखे पटाखों में भी धमाका हो गया, और गाड़ी आग और धुएं से भर गई.
वीडियो में देखा जा रहा है कि कार के दरवाजे खुलते ही दो लोग बाहर भागते हैं. वहीं, सड़कों पर पटाखे फटते हुए नजर आए. आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़ते हैं, आग और पटाखों की वजह से स्थिति खतरनाक हो जाती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब बारात सहारनपुर से देहरादून जा रही थी. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. घटना में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपी पर जुर्माना भी लगाया गया है.
खबरों के अनुसार, कार में पटाखों के कई डिब्बे रखे हुए थे. जब व्यक्ति द्वारा चलाया गया एक रॉकेट कार के अंदर गिरा, तो सारे पटाखे फटने लगे, जिससे यह हादसा हुआ.
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब सनरूफ से पटाखे फोड़ने का वीडियो वायरल हुआ हो. पिछले साल दिवाली के दौरान गुरुग्राम में भी ऐसे कई वीडियो सामने आए थे, जहां चलते वाहनों से पटाखे जलाए जा रहे थे.
First Updated : Thursday, 28 November 2024