Action On Zia Ur Rehman Barq: बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए दीपा सराय के बाद अब सरायतरीन का रुख कर लिया है। सुबह पांच बजे बिजली विभाग के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मोहल्ला नजर खेल पहुंचे, जहां कटिया डालकर बिजली चोरी की घटनाओं का भंडाफोड़ हुआ। वहीं दो घेर में 30 से अधिक ई रिक्शा अवैध रूप से चार्ज होते पाए गए। अभियान अभी तक जा रही है।