NCB in Delhi: दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 82 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 900 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस ऑपरेशन के तहत नांगलोई और जनकपुरी से ड्रग्स बरामद की गई और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस सफलता के लिए एनसीबी को बधाई दी और नशा मुक्त भारत बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई "बेरहमी से" जारी रहेगी.
एनसीबी ने दिल्ली के नांगलोई और जनकपुरी इलाके में छापेमारी की, जहां एक कूरियर कार्यालय से 82.53 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई. यह खेप ऑस्ट्रेलिया भेजने की योजना थी. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी दिल्ली और सोनीपत के निवासी हैं. एनसीबी के मुताबिक, इस ड्रग सिंडिकेट के तार विदेशों से जुड़े हुए हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ड्रग तस्करी के खिलाफ सरकार की कार्रवाई "नीचे से ऊपर तक" पूरी तरह ट्रैक की जा रही है. उन्होंने कहा, "ड्रग रैकेट के खिलाफ हमारी तलाश बेरहमी से जारी रहेगी. एनसीबी और अन्य एजेंसियां नशा मुक्त भारत के लिए हरसंभव कदम उठा रही हैं."
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में ड्रग्स की इतनी बड़ी मात्रा पकड़ी गई हो. 2 अक्टूबर को दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर में एक गोदाम से 560 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त की गई थी. इसकी कुल कीमत 5,620 करोड़ रुपये थी, जो दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग तस्करी मानी गई. First Updated : Friday, 15 November 2024