Goa News : नशीले पदार्थों के मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 55 लाख रुपये की LSD की जब्त
Goa Police : गोवा में 55 लाख रुपये के मूल्य के एलसीडी और चरस सहित भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है. इस मामले में इटली के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.
Goa Police : देशभर की नशीले पदार्थों या अवैध हथियारों के संबंध में राज्य पुलिस लगातार एक्शन लेती हैं. अब गोवा पुलिस ने मादक पदार्थों के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल गोवा में 55 लाख रुपये के मूल्य के एलसीडी और चरस सहित भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है. इस मामले में इटली के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी चीजों इस शख्स के कमरे में मिली हैं. जानकारी के अनुसार यह मामला गोवा के तटीय असगाओ गांव का है.
अरेस्ट हुआ आरोपी
जानकारी के अनुसार एंटी-नारकोटिक्स सेल पुलिस अधीक्षक बोसुएट सिल्वा यह शख्स मूल रूप से इटली का रहने वाला है. जिसका नाम माइकल लॉरेंस स्टेफेनोनी है और इसे दूसरे व्यक्ति नील वाल्टर के साथ गिरफ्तार किया गया है. माइकल लॉरेंस स्टेफेनोनी को उसके स्टेज नाम डीजे बॉबलहेड के नाम से भी जाना जाता है. जानकारी के मुताबिक वह उत्तरी गोवा के कई नाइट क्लबों में काम करता है.
ANC team of Goa Police deserves Commendation for arresting an Italian DJ and his accomplice with Narcotic Substances worth Rs 55 Lakhs. The DJ was supposed to perform in two parties. A strong signal to all such elements who break Indian Law. Well Done ANC. 👏 pic.twitter.com/jbsxKIsxOZ
— DGP Goa Sh. Jaspal Singh IPS (@DGP_Goa) September 3, 2023
ड्रग्स की तस्करी
पुलिस अधीक्षक सिल्वा ने कहा कि स्टेफेनोनी 2 सितंबर और 3 सितंबर को अंजुना व वागाटोर में दो हाई-प्रोफाइल शो में परफॉर्म करने वाला था. पुलिस ने उसके कमरे से एलसीडी और चरस सहित 55 लाख रुपये के मादक पदार्थ दवाएं जब्त की है. जांच में यह बात सामने आई कि इस शो में वह परफॉर्म करने वाला था, उसी शो में इसकी तस्करी करने का प्लान था.
बिहार में मामला आया सामने
रविवार 3 सितंबर को बिहार के कैमूर जिले में दुर्गवती में नेशनल हाइवे पर पुलिस ने एक बोलेरो से 1761 बोतल शराब बरामद की. साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया. खबरों की माने तो शराब की ये बोतले उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में लाई जा रही थी.