केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: डॉ. मनमोहन सिंह का बनेगा स्मारक, विवादों के बीच लिया गया फैसला

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का स्मारक बनाए जाने के विवाद के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार की रात को ऐलान किया कि वह स्मारक बनवाएगी. इसके लिए एक ट्रस्ट का गठन किया जाएगा. अगले 3-4 दिन में स्मारक की जगह तय हो जाएगी. परिवार ने स्मारक को लेकर सरकार से सहमति जताई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर चल रहे विवाद के बीच केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि वह उनका स्मारक बनाएगी. सूत्रों के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों में स्मारक बनाने के लिए जगह तय कर ली जाएगी. मनमोहन सिंह के परिवार को भी इस निर्णय की जानकारी दी गई है, और परिवार ने इस पर सहमति जताई है. हालांकि, उनका अंतिम संस्कार शनिवार को सुबह 11.45 बजे निगमबोध घाट पर होगा.

गृह मंत्रालय ने देर रात एक विज्ञप्ति जारी की, जिसमें कहा गया कि डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के बारे में केंद्र सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सुबह जानकारी दी थी. बयान में बताया गया कि कैबिनेट की बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष और मनमोहन सिंह के परिवार को सूचित किया कि सरकार स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी.

विवाद के बीच केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक को लेकर बातचीत की थी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें स्मारक बनाने का अनुरोध किया गया था. हालांकि, गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया कि डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को निगमबोध घाट पर होगा, लेकिन स्मारक की जगह के बारे में कुछ नहीं कहा गया. कांग्रेस की मांग थी कि अंतिम संस्कार उस जगह पर किया जाए, जहां उनका स्मारक बनाया जाएगा.

दिल्ली में बनेगा मनमोहन सिंह का स्मारक

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने का निर्णय लिया है. इन सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है. सरकार ने कांग्रेस को इस निर्णय के बारे में सूचित कर दिया है, लेकिन स्मारक बनाने के लिए सही जगह तलाशने में कुछ दिन लग सकते हैं.

गृह मंत्रालय ने भी इस मुद्दे पर कहा कि सरकार स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी, लेकिन इस बीच मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार और अन्य औपचारिकताएं जारी रहेंगी. इसके लिए एक ट्रस्ट का गठन किया जाएगा और स्मारक के लिए स्थान तय किया जाएगा.

कांग्रेस पर आरोप

डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया था. वह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे और उनकी सरकार को आर्थिक सुधारों के लिए जाना जाता है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए स्थान न मिलने से उनका जानबूझकर अपमान किया जा रहा है. यह बयान उस समय आया, जब गृह मंत्रालय ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ निगमबोध घाट पर किया जाएगा.

calender
28 December 2024, 06:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो