सुप्रीम कोर्ट में 2025 का बड़ा बदलाव, मिलेंगे तीन चीफ जस्टिस और सात जजों का होगा रिटायरमेंट

Supreme court: इस साल यानी 2025 में सुप्रीम कोर्ट को तीन मुख्य न्यायाधीशों का कार्यकाल देखने को मिल जाएगा. वहीं, इस साल कुल 7 जजों का रिटायरमेंट भी होगा. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल डीवाई चंद्रचूड़ के पिता वाईवी चंद्रचूड़ का रहा.

नवंबर 2024 में पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के रिटायरमेंट के साथ उनके दो साल का कार्यकाल समाप्त हुआ. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिसों का कार्यकाल आमतौर पर छोटा होता है, लेकिन चंद्रचूड़ को काफी समय मिला. इस साल, सुप्रीम कोर्ट तीन चीफ जस्टिसों का कार्यकाल देखेगा. 10 नवंबर 2024 से जस्टिस संजीव खन्ना ने मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाला, लेकिन उनका कार्यकाल 13 मई 2025 को समाप्त हो जाएगा. इसके बाद जस्टिस बीआर गवई चीफ जस्टिस का पद संभालेंगे और उनका कार्यकाल 23 नवंबर 2025 को खत्म होगा. इसके बाद जस्टिस सूर्यकांत चीफ जस्टिस बनेंगे. इस प्रकार, 2025 में सुप्रीम कोर्ट को तीन मुख्य न्यायाधीशों का कार्यकाल देखने को मिल जाएगा. 

सुप्रीम कोर्ट से रिटायर होने वाले सात जज

सुप्रीम कोर्ट में इस साल कुल 7 जजों का रिटायरमेंट होगा. सबसे पहले, 5 जनवरी 2025 को जस्टिस वी. रामसुब्रमण्यन रिटायर होंगे, जिनका कार्यकाल तीन साल का था. इसके बाद, जस्टिस ऋषिकेश रॉय 31 जनवरी 2025 को रिटायर होंगे, जिनका कार्यकाल चार साल का रहा. जस्टिस संजीव खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे, और जस्टिस अभय एस. ओका का रिटायरमेंट 24 मई 2025 को होगा. इसके अलावा, जस्टिस बेला त्रिवेदी, जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस बीआर गवई का भी रिटायरमेंट इस साल होना है. 

संजीव खन्ना ने सरकारी आवास का नहीं लिया था इस्तेमाल

संजीव खन्ना ने मुख्य न्यायाधीश के तौर पर सरकारी आवास लेने से मना कर दिया था. उनका तर्क था कि उनका कार्यकाल छोटा है, ऐसे में घर में शिफ्ट होना और फिर उसे खाली करना एक लंबी प्रक्रिया हो सकती है. इस कारण उन्होंने आवास का इस्तेमाल नहीं किया. 

सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में सबसे लंबा कार्यकाल

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर सबसे लंबा कार्यकाल डीवाई चंद्रचूड़ के पिता, जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ का रहा. वह 22 फरवरी 1978 को चीफ जस्टिस बने और 11 जुलाई 1985 को रिटायर हुए, इस प्रकार उन्होंने 7 साल 5 महीने से ज्यादा समय तक इस पद पर कार्य किया.

डीवाई चंद्रचूड़ का दो साल का कार्यकाल

हाल ही में रिटायर हुए डीवाई चंद्रचूड़ को भी करीब दो साल का कार्यकाल मिला, जो इस पद के लिए एक लंबा समय था. कई चीफ जस्टिस ऐसे भी रहे हैं, जिनका कार्यकाल कुछ महीनों का ही रहा. 
 

calender
03 January 2025, 03:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो