Parliament Security: संसद की सुरक्षा में चूक के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, CISF को दिया गया सिक्योरिटी का जिम्मा

Parliament Security Breach: संसद में सुरक्षा में चूक को देखते हुए देश की राजनीति गर्मा गई थी, इसके बाद गृह मंत्रालय ने इस पर संज्ञान लेते हुए सिक्योरिटी का जिम्मा सीआईएसएफ को दे दिया है.

Sachin
Edited By: Sachin

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक होने के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है, अब पार्लियामेंट में सिक्योरिटी की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को दी गई है. अब तक दिल्ली पुलिस के जवान संसद की सुरक्षा में संभाल रहे थे. विपक्ष के लगातार हमले के बीच गृह मंत्रालय ने सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को दे दी है. 

सीआईएसएफ को दी गई सुरक्षा की जिम्मेदारी

संसद से पहले सीआईएसएफ के पास  न्यूक्लियर और एयरोस्पेस डोमेन के अंतर्गत आने वाले प्रतिष्ठानों, दिल्ली मेट्रो और सिविलियन एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मेदारी संभालती है. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्रालय की सिक्योरिटी का जिम्मा भी इसी के पास है. अब गृह मंत्रालय के फैसले के बाद देश की सबसे सर्वोच्च संस्थान की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के पास आ गई है. सीआईएफ को हॉम मिनिस्ट्री ने निर्देश दिया है कि वह सबसे पहले संसद परिसर का सर्वे करे. इसके जरिए पता लगाए की उसको सबसे ज्यादा सुरक्षा देने की जरूरत कहां पर है. 

हंगामे के बीच विपक्षी सांसद हुए सस्पेंड

20 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र का 13वां दिन है. संसद सुरक्षा चूक मामले और सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का हंगामा आज भी जारी रहने की उम्मीद है. विपक्ष 13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ पर गृह मंत्री के बयान की मांग कर रहे थे. हंगामे के वजह से 143 विपक्षी सांसदों को 19 दिसंबर तक निलंबित कर दिया गया है. इनमें से 97 लोकसभा से और 46 राज्यसभा से हैं. मंगलवार देर रात लोकसभा सचिवालय ने एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें निलंबित सांसदों के संसद कक्ष, लॉबी और गैलरी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

calender
21 December 2023, 01:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो