Delh Metro: केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज का ऐलान किया है. केंद्र की कैबिनेट बैठक में दिल्ली मेट्रो के इस विस्तार को मंजूरी दे दी है. अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आज दो नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है. जिस पर 8400 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
पहली लाजपतनगर से साकेत जी ब्लाक तक, 8.4 किलोमीटर लंबी मेंट्रो लाइन होगी इसमें आठ स्टेशन होंगे. दूसरा इंद्रलोक से इंद्रपस्थ तक मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है. यह करीब 12.4 किलोमीटर की मेट्रो लाइन होगी. यह मार्च 2029 तक पूरी हो जाएगी." इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर ग्रीन लाइन का विस्तार होगा और रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइन के साथ.
इन कॉरिडोर पर इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट, इंद्रप्रस्थ, लालपज नगर, चिराग दिल्ली और साकेत जी ब्लॉक में आठ नए इंटरचेंज स्टेशन बनंगे. ये स्टेशन दिल्ली मेंट्रो नेटवर्क की सभी परिचालन लाइनों के बीच इंटरकनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार करेंगे. दिल्ली मेंट्रो पहले से ही अपने विस्तार के चौथे चरण के तहत 65 किलोमीटर का नेटवर्क बना रही है. First Updated : Wednesday, 13 March 2024