बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नोएडा में बड़ा प्रदर्शन, अब कार्रवाई की मांग

Bangladesh Crisis News: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के खिलाफ नोएडा-गाजियाबाद में हिंदू संगठन विरोध में उतर आए हैं. सांसद महेश शर्मा भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हैं.

calender

Bangladesh Hindu: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में विरोध प्रदर्शन हुए. इन प्रदर्शनों में स्थानीय भाजपा नेताओं, हिंदू संगठनों और साधु-संतों ने भाग लिया. प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से इस मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ठोस कार्रवाई की मांग की.

नोएडा में इस्कॉन मंदिर के पास प्रदर्शन

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 33 स्थित इस्कॉन मंदिर के पास जुटे प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा को लेकर चिंता जताई. नोएडा के सांसद महेश शर्मा ने कहा, ''हिंदू समाज को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. यह स्थिति अस्वीकार्य है. हम भारत सरकार से ठोस कदम उठाने का आग्रह करते हैं.'' इस प्रदर्शन में कई हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों और साधु-संतों ने हिस्सा लिया.

गाजियाबाद में अश्विनी उपाध्याय का तीखा प्रहार

वहीं आपको बता दें कि गाजियाबाद में आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाजपा नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय ने मानवाधिकार संगठनों पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मानवाधिकार संगठनों की उदासीनता निंदनीय है. यह समय है कि भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को मजबूती से उठाए.'' बता दें कि उन्होंने इतिहास के संदर्भ में हिंदू पवित्र स्थलों पर हुए हमलों की भी चर्चा की और इसे सांस्कृतिक विरासत पर आघात बताया.

हिंदू समाज रक्षा समिति की मांग

बताते चले कि प्रदर्शन में भाग लेने वाली हिंदू समाज रक्षा समिति ने बांग्लादेश सरकार पर हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया. समिति के सदस्यों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को गंभीर हालात में रहना पड़ रहा है और प्रशासन का रवैया मूकदर्शक जैसा है.

क्या है बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति?

आपको बता दें कि 5 अगस्त को शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले बढ़ गए हैं. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली नई सरकार से भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की.

समाधान की दिशा में कदम

बहरहाल, प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा और जेल में बंद निर्दोष लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए कूटनीतिक वार्ता शुरू करने का आग्रह किया. साथ ही, उन्होंने बांग्लादेश में हिंसा के लिए जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. First Updated : Sunday, 08 December 2024