Mumbai Crime: मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए 4.01 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की और 11 लोगों को गिरफ्तार किया. यह अभियान 12 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच चलाया गया. वहीं बता कि ANC की घाटकोपर यूनिट ने गोवंडी में गश्त के दौरान एक ड्रग सप्लायर को पकड़ा. आरोपी के पास से 4 किलो से ज्यादा चरस बरामद की गई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.40 करोड़ रुपये है.
धारावी में प्रतिबंधित सिरप की जब्ती
आपको बता दें कि ANC की आजाद मैदान यूनिट ने धारावी इलाके में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो कोडीन फॉस्फेट युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की अवैध बिक्री कर रहा था. इस दौरान 2,395 बोतलें जब्त की गईं, जिनकी कुल कीमत 11.97 लाख रुपये बताई गई है.
मलाड और अंधेरी में हेरोइन और कोकीन जब्त
बताते चले कि मलाड के मालवणी इलाके में कांदिवली यूनिट ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 305 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसकी कीमत 1.22 करोड़ रुपये है. वहीं, अंधेरी के मरोल इलाके में एक नाइजीरियाई नागरिक को कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से 136 ग्राम कोकीन जब्त की गई, जिसकी कीमत 68.15 लाख रुपये आंकी गई है.
ड्रग नेटवर्क पर नकेल
इसके अलावा आपको बता दें कि ANC की इस कार्रवाई से ड्रग तस्करी के नेटवर्क पर गहरी चोट पहुंची है. टीम आगे भी ऐसे ऑपरेशनों के जरिए ड्रग्स के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए प्रयासरत है. First Updated : Thursday, 19 December 2024