Monsoon Session से पहले कांग्रेस की बड़ी बैठक, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Monsoon Session 2023: मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है इस सत्र के शुरू होने से पहले पांच बड़े मुद्दों पर केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार को घेरने का प्रयास करेगी.

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

Monsoon Session 2023: देश में आगामी 20 जुलाई से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है, इसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की संसदीय रणनीतिक समूह ने शनिवार 15 जुलाई को संसद के आगामी मानसून सत्र को घेरने की रणनीति पर चर्चा की. जिसमें कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश में इस सत्र में कांग्रेस की रणनीति को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. साथ ही इससे संबधित सभी मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी. 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोले, "हम सदन में कुछ मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं. पहला मुद्दा मणिपुर है. हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मणिपुर के हालात पर चर्चा हो." साथ ही ओड़िशा के बालासोर ट्रेन हादसे के मद्देनजर कांग्रेस रेलवे की सुरक्षा पर चर्चा की मांग भी करेगी,

हम इस अवसर का उपयोग सदन में रेल सुरक्षा मुद्दे पर चर्चा के लिए करेंगे. रेल सुरक्षा को पीछे छोड़ दिया गया है इसलिए हम इस पर चर्चा करेंगे इसके अलावा कांग्रेस संघीय ढ़ाचे पर हमला, चुने हुए सरकारों पर राज्यपाल के रास्ते हमला और संवाधैनिक सस्थाओं पर केंद्र सरकार के कथित हमले पर मुद्दा उठाएगी."

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मोदी सरकार या मोदी सरकार के नियुक्त किए गए व्यक्तियों के द्वारा जो संघीय ढांचे, चुने हुए सरकारों पर आक्रमण हो रहा है हम उसके खिलाफ रहे हैं और आगे भी रहेंगे. 

calender
15 July 2023, 08:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो