Parliament Special Session: केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस भी अब तैयारी में जुट गई है. मंगलवार (5 सितंबर) को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी की नेतृत्व में संसदीय रणनीति समूह की बैठक हुई. बैठक के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने देश को अंधकार में रखा है.
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग में देश के महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि इसमें आर्थिक समस्या, महंगाई, बेरोजगारी, हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा, मणिपुर के हालात और अडानी ग्रुप जैसे मामले शामिल हैं.
कांग्रेस ने केंद्र के सामने रखी ये मांग
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने केंद्र के द्वारा बुलाए गए सत्र को लेकर कहा कि संसद के विशेष सत्र की जानकारी पहले से दी जाती है, लेकिन हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. हम सत्र में भाग लेना चाहते हैं, लेकिन इसमें जनता के मुद्दे पर भी चर्चा होनी चाहिए.
''हम पीएम मोदी चालीसा के लिए नहीं बैठेंगे''
केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ''हम पीएम मोदी चालीसा के लिए नहीं बैठेंगे. क्या हम पीएम का गुणगान करने और वाहवाही के लिए हैं? हम केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि संसद के एजेंडे की जानकारी दी जाए. जैसा 5 अगस्त 2019 को हुआ (370 हटाने का फैसला) वैसा ना हो.''
कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई.
इंडिया गठबंधन से नर्वस है बीजेपी- शक्ति सिंह गोहिल
वहीं इंडिया की जगह भारत नाम के इस्तेमाल पर कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बीजेपी 'इंडिया' गठबंधन से नवर्स है. संविधान के अनुच्छेद 1 में के मुताबिक, इंडिया भारत है. हमारे गठबंधन ने क्या कहा? जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया. भारत और इंडिया एक सिक्के के दो पहलू है? कौन अलग कर रहा है?
सरकार ने क्या कहा?
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर गुरुवार (31 अगस्त) को अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘‘संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है. इसमें पांच बैठक होगी. अमृत काल के समय में होने वाले इस सत्र में संसद में सार्थक चर्चा और बहस होने को लेकर आशान्वित हूं.’’
First Updated : Tuesday, 05 September 2023