Assembly Elections Results 2023: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद 3 दिसंबर को आए नतीजों ने साफ कर दिया है कि 3 राज्यों में कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है. हालांकि 5 में से 4 राज्यो के ही मतगणना हुई है. जिसमें एक मात्र राज्य तेलंगाना में कांग्रेस ने बड़ी जीत हांसिल की है.. वहीं प्रचंड जीत की ओर जाते ही बीजेपी के प्रदेश कार्यालयों में ढोल ढमाके बज रहे हैं, लड्डू बंट रहे हैं. वहीं 2024 के आम चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी के लिए यह जीत काफी मायने रखती है.
जहां मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी और काग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था वहीं इन तीनों राज्यों में रूझान आने के साथ ही साफ हो गया की जनता ने सूबे की सत्ता से कांग्रेस की विदाई के संकेत दे दिए हैं. लेकिन बड़ा सवाल है कि आखिर क्यों इन 3 राज्यों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. जाने इस वीडियो में...