score Card

पाकिस्तान जाने वाली अंजू के पिता का बड़ा बयान, कहा- 'सनकी दिमाग की थी वह , 20 साल से नहीं देखा था उसका चेहरा

अपने दोस्त नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंची अंजू ने इस सफर को वाघा बॉर्डर के रास्ते तय किया है इस बात का खुलासा खुद अंजू ने किया है जानिए पूरा मामला -

हाइलाइट

  • अंजू विजिट वीजा पर 21 जुलाई 2023 को पाकिस्तान गयी

जहां अभी तक सीमा हैदर का मामला शांत नहीं हुआ है, वहीं अब उसी के जैसा अंजू मीणा का केस सामने आ गया है, जो अब भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में इसकी काफी चर्चाएं हो रहीं हैं, अपने दोस्त नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंची अंजू ने इस सफर को वाघा बॉर्डर के रास्ते तय किया है. 

वहीं दूसरी तरफ अब अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले 20 साल से उन्होंने अंजू का चेहरा तक नहीं देखा है, उन्होंने न तो कभी अंजू को अपने पास घर पर बुलाया और न ही अंजू खुद भी यहां आई, उसके सनकी स्वभाव के कारण वह अपने ननिहाल उत्तर प्रदेश के कैलोर में ही रहा करती थी. 

जानकारी के मुताबिक अंजू के पिता गया प्रसाद ग्वालियर के टेकनपुर के बौना गांव के निवासी हैं, वह अपनी बेटी के इस कदम को सरासर गलत बता रहें हैं और साथ ही उसके सनकी होने का भी दावा कर रहें हैं, बता दें, कुछ सालों पहले ही गया प्रसाद ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिए था, जिसमें उन्होंने ईसाई धर्म को अपनाया था, इसके बाद उनका नाम गया प्रसाद थॉमस हो गया है. 

विजिट वीजा पर पहुंची पकिस्तान 

अंजू की शादी राजस्थान के भिवाड़ी में रहने वाले अरविंद मीणा से हुई थी, उन दोनों के दो बच्चे भी हैं, ऐसा बताया जा रहा है कि अंजू विजिट वीजा पर 21 जुलाई 2023 को पाकिस्तान गयी है. इसपर अंजू का यह कहना हुआ कि वह केवल घूमने के इरादे से पाकिस्तान गयी उसने सभी रूल्स को अच्छे से फॉलो किया है. 

इसके अलावा जब उससे और पूछा गया तो उसने बताया कि - ''मैं वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंची हूं'' , पहले तो मैं दिल्ली गयी थी, उसके बाद अमृतसर और फिर उसके बाद वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंची . जब अंजू से यह सवाल किया गया कि वह पाकिस्तान में किसके यहां रुकी?? तो उसने कहा कि उसका वहां एक दोस्त है जिसके परिवार से उसकी काफी अच्छी बातचीत भी होती है

calender
25 July 2023, 10:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag