Nitish Kumar: 'साल 2005 से लगातार हम मांग करते रहें', कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर बोले नीतीश कुमार
Nitish Kumar: 24 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी मनाई गई. इससे पहले मंगलवार, (23 जनवरी) को राष्ट्रपति भवन से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न पुरस्कार देने का ऐलान किया गया.
Nitish Kumar On Karpoori Thakur Bharat Ratna Award: 24 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी मनाई गई. इससे पहले मंगलवार, (23 जनवरी) को राष्ट्रपति भवन से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न पुरस्कार देने का ऐलान किया गया. कर्पूरी ठाकुर के जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "खुशी की बात है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न प्रदान किया गया. साल 2005 में जब हमारी सरकार आई उसके एक साल बाद 2007 से लेकर हर साल हम सभी सरकारों को लिखते रहे कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाए. मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं कि उन्होंने ये स्वीकार कर लिया."
बिहार की राजधानी पटना में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब पता चल गया है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का काम इतना तेजी से हुआ और हमलोग शुरू से ही उनके काम को तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया है.
परिवारवाद पर नीतीश कुमार का हमला
कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जन्म जयंती पर जदयू की ओर से पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भीड़ देख कर काफी खुश दिखें. कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की तरह, मैंने भी राजनीति में अपने परिवार को कभी बढ़ावा नहीं दिया. बिहार जाति सर्वेक्षण कर्पूरी ठाकुर के सामाजिक न्याय की वकालत से प्रेरित था, ये पूरे भारत में होना चाहिए.
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "...खुशी की बात है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न प्रदान किया गया... साल 2005 में जब हमारी सरकार आई उसके एक साल बाद 2007 से लेकर हर साल हम… pic.twitter.com/S72SsbzELy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2024
'पीएम मोदी ने मुझे कॉल नहीं किया'
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कर्पूरी ठाकुर के बेटे को फोन कर कर बात किया. लेकिन, उन्होंने मुझे कॉल नहीं किया. वैसे, नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी मांग को याद दिलाया. नीतीश ने कहा कि कांग्रेस से लेकर वर्तमान सरकार तक को इसके लिए लिखते रहे.