Bihar: चली गई बिजली, सदर अस्पताल में अंधेरे में हुआ प्रसूता का ऑपरेशन.., बिहार सरकार की खुली पोल
अस्पताल में बिजली चली गई और डॉक्टरों ने अंधेरे में टॉर्च की रोशनी से प्रसूता का ऑपरेशन किया.
Bihar: बिहार के मोतिहारी से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने बिहार सरकार की पोल खोल कर रख दी. बिहार में अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा करने वाले बिहार के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव की सारी व्यवस्थाएं सिर्फ बातों और वादों तक ही सीमित रहीं. मामला बिहार के मोतिहारी का है जहां अस्पताल में बिजली चली गई और डॉक्टरों ने अंधेरे में टॉर्च की रोशनी से प्रसूता का ऑपरेशन किया.
बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में एक गर्भवती महिला भर्ती थी. मेडिकल कारणों से उसका ऑपरेशन करना जरूरी था लेकिन उस समय बिजली गुल थी ऐसे में डॉक्टरों ने टोर्च की रोशनी में उस महिला का ऑपरेशन किया.
हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त उस महिला का ऑपरेशन किया गया अस्पताल में इनवर्टर भी काम नहीं कर रहा था. गनीमत रही कि इस परिस्थिति में भी महिला डॉक्टर ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम दिया.
फिलहाल मां और बच्चा दोनों की हालत ठीक है लेकिन बिहार सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हकीकत देश के सामने आ चुकी है.