Bihar News: पटना रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, छानबीन तेज

Bihar News: जंक्शन पर बम होने की सूचना मिलने के साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Bihar News: पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी आते ही सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि पूरे पटना जंक्शन को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बता दें कि पटना जंक्शन बिहार की राजधानी पटना का प्रमुख रेलवे स्टेशन है. बताया जा रहा है कि जंक्शन पर बम होने की सूचना मिलने के साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. डॉग और बम स्कवॉयड मौके पर मौजूद हैं. 

खबरों की मानें तो पटना जंक्शन पर बम होने की धमकी एक फोन कॉल के माध्यम से दी गई है. हालांकि, यह फोन किसके द्वारा किया गया है वह अभी तक पता नहीं चल सका है. 

बताया जा रहा है कि पटना के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया है कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे खबर मिली कि पटना जंक्शन पर बम रखा हुआ है. इसके बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और बम और डॉग स्कवॉयड को बुलाया गया. 

calender
13 October 2023, 10:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो