Bihar: गठबंधन में नहीं पूरी हो रही नीतीश कुमार की अपेक्षा, I-N-D-I-A नाम से भी हैं असंतुष्ट.., प्रशांत किशोर का बड़ा दावा

राजनीति सलाहकार प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन से जो अपेक्षाएं थीं वह पूरी नहीं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विपक्ष गठबंधन के इंडिया नाम रखने पर भी सहमत नहीं है. 

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश में तमाम पार्टियां तैयारी में लगी हुई हैं. तत्कालीन भाजपा सरकार को शिकस्त देने के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया ने भी कमर कस ली है. इंडिया गठबंधन की अब तक तीन बैठकें आयोजित हो चुकी हैं. ऐसे में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार में नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. प्रशांत किशोर का कहना है कि नीतीश कुमार की अपेक्षाएं विपक्षी गठबंधन में पूरी नहीं हो पा रही हैं और वह गठबंधन के इंडिया नाम रखने पर भी सहमत नहीं हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जन स्वराज पदयात्रा निकाल रहे प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को लेकर जो बातें कही हैं उसके राजनीति में बड़े मायने हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार मुंबई में आयोजित विपक्ष की तीसरी बैठक में जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर गए थे और चाहते थे कि इसे विपक्ष की तरफ से प्रमुख मुद्दा बनाया जाए लेकिन गठबंधन में इसकी सहमति नहीं बनी. प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी तो सिर्फ तीन बैठकें ही हुईं हैं जब सीट शेयरिंग का मामला आएगा तब आपको समझ में आएगा. 

राजनीति सलाहकार प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन से जो अपेक्षाएं थीं वह पूरी नहीं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विपक्ष गठबंधन के इंडिया नाम रखने पर भी सहमत नहीं है. 

उन्होंने कहा कि जब विपक्ष की पहली बैठक पटना में आयोजित की गई तब ऐसा लग रहा था कि नीतीश कुमार ही इस गठबंधन के सूत्रधार होंगे और उन्हें संयोजक बनाया जाएगा लेकिन आगे की बैठकों के साथ ही इसकी आशंकाएं भी खत्म हो गई. 

G20 में राष्ट्रपति के बुलावे पर प्रधानमंत्री मोदी और विशेष विदेशी मेहमानों के रात्रि भोज में शामिल होने जब नीतीश कुमार गए थे तो इस पर भी प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश वहां जाकर एक प्रकार से विपक्ष गठबंधन को संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश यह बताना चाहते हैं कि उनके लिए अभी भी एनडीए के दरवाजे खुले हुए हैं.

calender
14 September 2023, 10:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो