Bihar: सरेराह पटना में चाकू से गोदकर नर्स की हत्या, हॉस्पिटल से जाते वक्त हुई वारदात

नर्स अपनी शिफ्ट पूरी करके अपने हॉस्टल जा रही थी तभी उस पर चाकू से हमला किया गया. चाकू से मारकर उसे घायल कर दिया गया. 

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Bihar: बिहार की राजधानी से एक नर्स की हत्या की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स में बतया गया है कि नर्स को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया. पटना में हुई इस वारदात के बाद सनसनी फैन गई. रिपोर्ट के हवाले से इस मामले में एएसपी काम्या मिश्रा ने कहा है कि नर्स अपनी शिफ्ट पूरी करके अपने हॉस्टल जा रही थी तभी उस पर चाकू से हमला किया गया. चाकू से मारकर उसे घायल कर दिया गया. 

एसएसपी का कहना है कि पहली नजर में मामला अपसी रंजिश का लग रहा है. मृतका की पहचान सोनी कुमारी के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच जारी है. फिलहाल किसी की गरफ्तारी नहीं हुई है. 

बताते चलें कि पटना से लगातार ऐसी खबरे आती रही हैं जिसमें अपराधियों के हौसले बुलंद देखे जा सकते हैं. कुछ दिन पहले ही कदम कुंआ में भी ऐसी ही घटना हुई थी. इस घटना में भी अपराधियों ने सरेआम युवक को गोलियों से छलनी कर दिया था.

calender
12 August 2023, 10:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो