पटना के DM ने छात्र को जड़ा थप्पड़, BPSC परीक्षा के बाद हुआ हंगामा
Patna DM Slapped Student: पटना के कुम्हरार बापू सेंटर पर बीपीएससी अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र देरी से आने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. गुस्साए छात्रों को शांत कराने डीएम पहुंचे थे, जिसके बाद एक छात्र को डीएम द्वारा थप्पड़ मारे जाने की घटना सामने आई.
Patna DM Slapped Student: पटना के कुम्हरार बापू सेंटर में शुक्रवार (13 दिसंबर) को आयोजित 70वीं बीपीएससी (BPSC) परीक्षा के बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि उन्हें क्वेश्चन पेपर देर से मिला, जिससे परीक्षा में समस्याएं आईं. उग्र होते छात्रों को शांत करने के लिए पटना के जिला पदाधिकारी (DM) डॉ. चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी राजीव मिश्रा मौके पर पहुंचे. इस दौरान एक छात्र को डीएम द्वारा थप्पड़ मारे जाने की घटना सामने आई.
VIDEO | Patna DM Dr Chandrashekhar Singh slaps a #BPSC aspirant protesting outside an examination centre in the city.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/dDE0l8BX8t
छात्रों का आरोप – पेपर लेट मिला
आपको बता दें कि बीपीएससी के परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रश्नपत्र 40 मिनट देर से दिया गया. कई छात्रों ने यह भी दावा किया कि उन्हें पेपर ही नहीं मिला. जैसे ही परीक्षा खत्म हुई, छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. कुछ छात्रों ने पेपर लीक होने का भी आरोप लगाया और कहा कि प्रश्नपत्र की सील पहले से खुली हुई थी.
क्वेश्चन पेपर में धांधली का आरोप
वहीं आपको बता दें कि छात्रों का कहना था कि कुछ अभ्यर्थियों को पेपर 12:30 बजे के बाद मिला और पेपर की सील में भी छेड़छाड़ के निशान थे. हिमांशु और प्रवीण कुमार नामक छात्रों ने कहा, ''हमें तो क्वेश्चन पेपर मिला ही नहीं और जो मिला वह भी देर से आया.'' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पेपर लीक हो चुका था, क्योंकि जिस सील पेटी में पेपर रखा गया था, उसमें प्रश्नपत्र फटे हुए थे.
पटना के DM ने छात्र को थप्पड़ मारा
इसके अलावा आपको बता दें कि जब छात्रों का हंगामा बढ़ने लगा, तो जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया. इस पर छात्रों में आक्रोश फैल गया और वे बीपीएससी अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखने की कोशिश कर रहे थे. वे बीपीएससी के अधिकारियों से अपनी समस्याएं साझा करने के लिए अनुरोध कर रहे थे, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया.
बहरहाल, बीपीएससी परीक्षा के बाद पटना में छात्रों का यह हंगामा गंभीर रूप से चर्चा का विषय बन गया है. छात्रों की शिकायतें और आरोप प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गए हैं. इस विवाद के बाद बीपीएससी और प्रशासन से जवाब की मांग की जा रही है.