Bihar Police Accident: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मंगलवार रात एक सड़क हादसे में बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस के 29 जवान घायल हो गए. ये जवान दीपावली और छठ पर्व के दौरान सुरक्षा ड्यूटी पर जा रहे थे जब उनकी बस बैरिया इलाके में चांद दियर पेट्रोल पंप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
बलिया पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात एक प्राइवेट बस, जिसमें बिहार पुलिस के जवान सवार थे, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. सभी 29 जवानों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. उनमें से 10 जवानों का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है, जबकि बाकी का इलाज सोनबरसा सीएचसी में चल रहा है.
बलिया के एसपी विक्रांत वीर ने घायल जवानों से मिलकर उनकी सेहत की जानकारी ली और उनके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों से चर्चा की. उन्होंने बताया कि ये जवान बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की 18वीं बटालियन की ई कंपनी के हैं, जो दीपावली और छठ के पर्व पर सुरक्षा ड्यूटी के लिए डेहरी ऑन सोन, रोहतास से सीवान जा रहे थे.
हादसे के बाद प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई की और घायल जवानों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया.10 जवानों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि बाकी जवानों का इलाज सोनबरसा सीएचसी में जारी है. First Updated : Wednesday, 30 October 2024