Bihar: समस्तीपुर कोर्ट में गोलीबारी मामले में नीतीश पर बरसे सुशील मोदी, बताया बिहार को भगवान भरोसे 

मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के चक्कर में नीतीश कुमार बिहार को भगवान भरोसे छोड़ चुके हैं. 

calender

Samastipur Court: समस्तीपुर कोर्ट के अंदर हुई गोलीबारी के मामले में भाजपा से सांसद सुशील कुमार मोदी ने राज्य की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने इस दौरान अररिया में हुई एक पत्रकार की हत्या का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले अररिया में एक पत्रकार की हत्या कर दी गई जोकि एक मामले में गवाह था. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अगर राज्य में गवाह ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो कानून व्यवस्था का क्या होगा और अपराधियों को सजा कैसे मिलेगी? 

नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में बालू और कोयला माफिया पुलिस पर हमला कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे बिहार में नीतीश कुमार की लॉ एंड ऑरडर की यूएसपी खत्म हो चुकी है. मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के चक्कर में नीतीश कुमार बिहार को भगवान भरोसे छोड़ चुके हैं. 

बता दें कि बिहार के समस्तीपुर में आज यानी शनिवार को समस्तीपुर कोर्ट के अंदर बदमाशों ने बिना किसी डर के पुलिस कस्टडी में दो विचाराधीन कैदियों पर गोलीबारी कर दी. इस गोलाबारी में दोनो कैदी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बता दें कि यह घटना कोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले हुई जब वीचाराधीन कैदी प्रभात चौधरी और प्रभात तिवारी को न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था. इस दौरान गोली मार दी गई. गोली चलने के बाद हर तरफ अफरातफरी मच गई.  First Updated : Saturday, 26 August 2023