'RJD की लालटेन के लिए केरोसिन हैं मुसलमान', मैं ना होता तो नीतीश भी ना होते'

Prashant Kishor News: 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रशांत किशोर मैदान में जोरदार तरीके से उतर चुके हैं. जन सुराज को वह पार्टी में तब्दील करेंगे. इसके बाद पार्टी से जुड़े नेता 2025 में चुनाव लड़ेंगे. बिहार में मौजूदा वक्त की बात करें तो एनडीए की सरकार है. मुख्य रूप से विपक्ष में आरजेडी है. ऐसे में 2025 के चुनाव में प्रशांत किशोर का मुकाबला किससे होगा इस पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Prashant Kishor News: बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. ऐसे में राजनीतिक सरर्गीम तेज हो गई है. इस बीच चुनावी रणीतीकार और जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने भी अपनी कमर कस ली है. अक्सर आपने देखा होगा कि पीके अपने बातों के लेकर चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर उनहोंने कई मुद्दों को लेकर बात रखी है. जिसमें उन्होंने मुस्लिमों के साथ ही नीतीश सरकार और आरजेडी पर अपनी बात रखी है. 

प्रशांत किशोर ने कहा कि इन दो सालों में मैंने यह आकलन किया है कि लोगों का एक बड़ा हिस्सा, लगभग 100% लोग जो भाजपा, जेडीयू, आरजेडी या किसी भी राजनीतिक प्रतिष्ठान से जुड़े हैं, बिहार में बदलाव चाहते हैं. वे जन सुराज को एक अवसर के रूप में देखते हैं कि वे साथ मिलकर एक पार्टी बना सकते हैं. खुद को गिरमिटिया मजदूरों की स्थिति से मुक्त करने के लिए. नीतीश कुमार की राजनीतिक यात्रा अपने अंतिम चरण में है.

प्रशांत ने नीतीश पर साधा निशाना

पीके ने आगे कहा कि जब नीतीश कुमार राजनीति से भाग गए थे, तो उनके नेता मदद मांगने मेरे पास आए थे. अगर मैंने उनकी मदद नहीं की होती, तो मुझे नहीं पता कि आज नीतीश कुमार और जेडीयू कहां होते. विधानसभा चुनाव का मुकाबला जन सुराज और एनडीए के बीच होगा. जिसके लिए जेडीयू एक टायर है और पहले से ही पंचर है. इस सदी में, आरजेडी ने अपने दम पर कोई चुनाव नहीं जीता है. मुस्लिम आरजेडी के लिए ईंधन हैं लेकिन अब वे (मुसलमान) समझ गए हैं कि अगर किसी पार्टी ने उनका सबसे ज्यादा शोषण और विश्वासघात किया है, तो वह आरजेडी है.

आरजेडी और मुस्लिमों पर कही ये बात

इस दौरान जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आरजेडी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि आरजेडी का जो सपोर्ट है वह मुसलमानों का वोट है. सबसे ज्यादा ठगा और डराया गया मुसलमानों को ही है. लालटेन में केरोसिन तेल निकल जाएगा तो कब तक जलेगा? मुसलमान आरजेडी के तेल हैं. वो लोग भी अब समझ गए हैं घात करने वाली आरजेडी ही है. वो लोग अब जन सुराज से जुड़ रहे हैं. बीजेपी की बी टीम पर पीके ने कहा कि थोड़े दिन में ए टीम माना जाएगा. फिर पता चलेगा कि कोई टीम ही नहीं बची.

calender
07 August 2024, 03:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो