'5 लाख लो और मेरा पीछा छोड़ दो’ नौकरी लगते ही वादे से मुकरा बॉयफ्रेंड

हाल ही ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें कही लड़का शादी से मुकर गया तो कही लड़की. अब एक ऐसा ही मामला बिहार से सामनेआया है. जहां सरकारी नौकरी लग जाने के बाद लड़का शादी से मुकर गया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहना आजकल आम बात हो गया है. चाहे बड़े शहरों का हाल हो या छोटे शहर कोई भी इसमें पीछे नहीं है. कई लोग सफलता मिल जाने के बाद अपने प्यार को भी छोड़ जाते है. हाल ही ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें कही लड़का शादी से मुकर गया तो कही लड़की. अब एक ऐसा ही मामला बिहार से सामनेआया है. जहां सरकारी नौकरी लग जाने के बाद लड़का शादी से मुकर गया. 

शादी से मुकरा बॉयफ्रेंड 

दरअसल एक लड़की महिला पुलिस थाने पहुंची और अचानक अपना हाल सुना कर रोने लगी. लड़की ने कहा कि ‘मैं पांच साल से बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी, लेकिन जब बॉयफ्रेंड की नौकरी लगी तो वह मुझे पहचानने से भी इंकार कर रहा है, कहता है 5 लाख लो और मेरा पीछा छोड़ दो…’ ऐसा कहकर पिंकी (बदला हुआ नाम) सुबक-सुबक कर रोने लगती है. अब इस युवती ने अपने लिए न्याय की गुहार लगाई है. 

जान से मारने की दे रहा धमकी

ये मामला बिहार के भागलपुर जिले का है. यहां के रहने वाले अमन राज की नौकरी इनकम टैक्स विभाग में लग गयी तो वह शादी करने से इनकार कर दिया.लाख कोशिशों के बावजूद शादी के लिए राजी नहीं है. अमन ने झांसा देकर मेरे साथ 5 साल तक शारारिक संबंध बनाया.पीड़िता की मां ने बताया कि लड़का शादी से इनकार कर रहा है साथ ही धमकी दे रहा है कि 5 लाख ले लो मेरा पीछा छोड़ो वरना अंजाम बहुत बुरा होगा, बेटी की फोटो वायरल कर देंगे उसकी हत्या कर देंगे.

calender
02 June 2024, 07:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो