BPSC TRE 3.O Cancelled: बिहार शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है. हालांकि इस नई तारीख जल्द आ सकती है.
15 मार्च को हुई फेज की BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द किया गया है. यह परीक्षा 15 मार्च को दो पालियों में आयोजित की गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक पेपर लीक होने के आरोपों के कारण बिहार लोक सेवा आयोग ने यह फैसला लिया है.
पेपर लीक होने के आरोपों चलते बिहार लोक सेवा आयोग ने आर्थिक अपराध इकाई बिहार EOU इस बात के सबूत मांगे थे. जिसके पता चल सके कि एग्जाम से पहले पश्नपत्र लीक हुआ था या नहीं.
आयोग ने बिलकुल साफ लहजे में कहा था कि ठोस सबूत मिलने और समीक्षा के बाद होगी कोई फैसला लिया जाएगा. अब ICU ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है. जिसके बाद आयोग द्वारा परीक्षा को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया गया.
अब बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए अपने बयान में बताया है कि ICU की रिपोर्ट में परीक्षा के पश्नपत्र एग्जाम से पहले ठीक होने के साक्ष्य मिले हैं. इसी कारण से बिहार लोक लोक सेवा आयोग 15 मार्च को दो हुई दोनों पालियों की परीक्षा रद्द कर दी. First Updated : Wednesday, 20 March 2024