Bihar Board: बिहार बोर्ड ने आज यानी रविवार को बहुत समय से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड में इस साल लगभग 10 वीं में कुल 82.91 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने पास किया है. वहीं बिहार बोर्ड में टॉप 10 में अपनी जगह बनाने वाले करीब 51 छात्र-छात्राएं का नाम शामिल है.
बिहार बोर्ड में इस साल छात्रों की तुलना में छात्राओं का पास प्रतिशत अधिक है. बता दें कि इस साल 2024 में दसवीं का एग्जाम देने वाले छात्रों की संख्या 16 लाख से ज्यादा है. वहीं इन सारे छात्रों का रिजल्ट आज यानी 31 मार्च को जारी कर दिया गया है. इस रिजल्ट में 13 लाख छात्रों के पास होने की खबर मिल रही है.
बिहार सरकार की तरफ से टॉप 20 छात्रों को जेईई नीट की तैयारियों को पूरा करने के लिए निशुल्क कोचिंग मुहैया कराई जाएगी. इसके साथ-साथ टॉप 10 छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें आवासीय और गैर आवासीय दोनों में आवेदन करने की जरूरत है. इतना ही नहीं टॉप 10 छात्रों को लैपटॉप के साथ 1 लाख रुपए भी पुरस्कार राशि भी दी जाएगी.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बिहार बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले छात्रों की संख्या के बारे में विस्तार से बताया है. जिसमें जेंडर वाइज पास प्रतिशत, ओवरऑल पास प्रतिशत के बारे में जानकारी दी गई है. वहीं अब सारे छात्र, बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स results.biharboardonline.com और https://biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. First Updated : Sunday, 31 March 2024